बलिया : एमडीएम का खाना छात्राओं द्वारा पकाने के मामले में बीएसए ने सौंपी जांच, रिपोर्ट मिलते ही होगी कार्रवाई
On
बलिया। शिक्षा क्षेत्र सीयर के प्राथमिक विद्यालय समसुद्दीनपुर पर एमडीएम का खाना पकाने में छात्राओं द्वारा रसोईयो का सहयोग करने के मामले को बीएसए शिवनारायण सिंह ने गंभीरता से लिया है। बीएसए ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शिक्षा क्षेत्र नगरा के खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह को न सिर्फ जांच सौंपी, बल्कि 09 सितम्बर को जांच रिपोर्ट भी तलब की है। बीएसए ने कहा है कि मामला अति संवेदनशील है।
गौरतलब हो कि प्रावि समसुददीनपुर का एक वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ था, जिसमें छात्राओं द्वारा एमडीएम की रसोइया के साथ रोटी इत्यादि सामग्री बनाने में सहयोग किया जा रहा है। मामला संज्ञान में आते ही एक्शनमोड में आये बीएसए ने जांच अधिकारी नामित करते हुए रिपोर्ट तलब किया है। बीएसए ने कहा है कि वायरल वीडियो से यह प्रतीत हो रहा है कि प्रधानाध्यापक समेत समस्त शिक्षकों का विद्यालय में प्रभावी नियंत्रण नहीं है। इस प्रकार के कृत्य से विभागीय छवि धूमिल हो रही है। बार-बार निर्देश के बाद भी इस प्रकार का कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में है।बीएसए ने कहा है कि रिपोर्ट में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments