बलिया : 17 नवम्बर तक ये कार्डधारक कोटेदार से ले सकते है खाद्यान्न

बलिया : 17 नवम्बर तक ये कार्डधारक कोटेदार से ले सकते है खाद्यान्न

बलिया। समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारक नवम्बर महीने के पहले चरण में 17 नवम्बर तक नियमित खाद्यान्न अपने कोटेदार से ले सकते हैं। जिला पूर्ति अधिकारी केजी पांडेय ने बताया कि वैसे तो वर्तमान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत होने वाले नियमित वितरण (वितरण का प्रथम चक्र) की अन्तिम तिथि 14 नवम्बर है, लेकिन खाद्यान्न उठान में देरी व दीपावली पर्व को देखते हुए वितरण की यह तिथि बढ़ाकर 17 नवम्बर तक कर दी गयी है। डीएसओ पांडेय ने बताया कि आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त नहीं कर पाने वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ओटीपी वैरीफिकेशन की तिथि वितरण की अन्तिम तिथि यानि प्राक्सी वितरण तिथि 17 नवम्बर ही होगी।

Post Comments

Comments