बलिया : आवास नहीं बनवाने वालों को दस दिन का अल्टीमेटम

बलिया : आवास नहीं बनवाने वालों को दस दिन का अल्टीमेटम


बलिया। डूडा के माध्यम से संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत दूसरी किस्त पा चुके लाभार्थियों को दस दिन के अंदर अपना आवास निर्माण कार्य पूरा कर लेने को कहा गया है। परियोजना अधिकारी सर्वेश यादव ने बताया कि योजना अंतर्गत कुल 9 हजार 494 लाभार्थियों को दूसरी किस्त उनके खाते में भेजी जा चुकी है, जिसके मुकाबले तीन हजार 18 लाभार्थियों ने अब आवास निर्माण पूरा नहीं कराया है। 10 दिन के अंदर यह अपना निर्माण कार्य पूरा करा लें अन्यथा वसूली तो होगी ही, मुकदमा भी दर्ज कर जरूरी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी नगर निकायों में अब तक 10 हजार 920 लाभार्थियों को प्रथम किश्त दी जा चुकी है। लेकिन, पहली किस्त ले चुके 443 लाभार्थियों ने अपना निर्माण कार्य शुरू भी नहीं कराया है । इसके लिए उनको नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा 9 हजार 494 लाभार्थियों को दूसरी किस्त मिलने के बाद भी तीन हजार 18 लाभार्थियों ने अब आवास निर्माण पूरा नहीं कराया है। विभागीय कर्मचारियों द्वारा बार-बार निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कहा जा रहा है। श्री यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) निःशुल्क योजना है, इसमें किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगता है। यदि कोई कर्मचारी या अन्य कोई भी आवास दिलवाने के नाम पर किसी भी प्रकार का कोई शुल्क मांगता है तो बताएं।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

मोबाइल और बचपन : बलिया के शिक्षक की स्वरचित यह बाल कविता मचा रही धमाल मोबाइल और बचपन : बलिया के शिक्षक की स्वरचित यह बाल कविता मचा रही धमाल
स्वरचित बाल कविता-11मोबाइल और बचपन (1)मोबाइल चमके नयी चमक से,लुभाए मन को मधुर झलक से।कभी कहानी, कभी खिलौना,सपनों जैसा लगे...
बलिया में सड़क हादसा : अधेड़ की मौत, बाइक चालक रेफर
बलिया नगर क्षेत्र की कम्पोजिट शराब दुकान ग्राम सभा में हो रही संचालित, समाजसेवी ने दिया हटाने का अल्टीमेटम
इंटरडिसीप्लिनरी और मल्टीडिसीप्लिनरी समझ को लागू करने के संकल्प के साथ बलिया नगर में FLN प्रशिक्षण संपन्न
बलिया समेत देश के 5 लाख स्कूलों में एक साथ छात्र और शिक्षक लेंगे यह बड़ा संकल्प
बलिया में दर्दनाक हादसा : करंट से युवक की मौत, मचा कोहराम
खेजुरी बाजार मनियर मोड़ पर बलिया पुलिस को मिली सफलता