बलिया : राधा कृष्ण एकेडमी में रंगा-रंग Farewell, MD की बात सुन नम हुई सबकी आंखें
On
बलिया। राधा कृष्ण एकेडमी (Radha Krishna Academy) के सिटी ब्रांच में शनिवार को फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पल को यादगार बनाने के लिए बच्चों ने एकल डांस, सामूहिक नृत्य, भाषण, गायन आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर विद्यालय के छात्रों तथा अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डॉ. एके स्वर्णकार व विद्यालय की चेयरपर्सन एवं प्रिंसिपल श्रीमती अनीता मिश्रा, मुख्य प्रबंध निदेशक आदित्य मिश्रा, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती अर्चना चौबे, अजय त्रिपाठी तथा तारकेश्वर सिंह ने किया।
10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव को साझा करते हुए सभी को परिश्रम से अपनी कक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही। चेयरपर्सन एवं प्रिंसिपल श्रीमती अनीता मिश्रा ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बोली, हमारी मनोकामना है कि आप सभी उच्च शिक्षा ग्रहण करते हुए अपने परिवार और स्कूल ही नहीं, राज्य व देश का मान सम्मान बढ़ाएं। मुख्य प्रबंध निदेशक आदित्य मिश्रा ने कहा कि इन बच्चों के गुरू प्रेम, स्नेह को भूलना विद्यालय परिवार के लिए संभव नहीं है। मुख्य प्रबंध निदेशक की इतनी बात सुनकर छात्रों और शिक्षकों की आंखेें नम हो गई। नम आंखों के साथ ही कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय परिवार का उल्लेखनीय योगदान रहा। इस मौके पर राधा कृष्ण एकेडमी मेन ब्रांच से डॉ. अशेष झा, नेहा सिंह, नीरज शाह, रजनीश चौरसिया, श्याम पाठक इत्यादि उपस्थित रहे। संचालन मिस अफसाना ने किया।
इनका हुआ सम्मान
राधा कृष्ण एकेडमी के इस कार्यक्रम में
डॉक्टर एके स्वर्णकार को कोरोनाकाल में विशिष्ट दायित्व निर्वहन एवं रानू पाठक को उनके सामाजिक कार्यों के लिए विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments