बलिया : मतदाताओं को ई-ईपिक डाउनलोड करना होगा अनिवार्य
On
बलिया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 के दौरान 58,599 नए मतदाताओं का यूनिक मोबाइल नंबर डेटाबेस में उपलब्ध है। इसके सापेक्ष अब तक 14,458 मतदाताओं द्वारा ही ई-ईपिक (e-EPIC : इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड) डाउनलोड किया गया है। इसमें सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 357- बेल्थरारोड, 358-रसड़ा, 359- सिकन्दरपुर, 360- फेफना, 361-बलिया नगर, 362-बांसडीह एवं 363- बैरिया इन विधान सभाओं में कुल-333 मतदाताओं द्वारा अभी तक ई-ईपिक डाउनलोड नही किया गया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त पदाभिहित स्थलों/पोलिंग स्टेशनों पर 07 मार्च तथा 13 मार्च को दो दिवसीय कैम्प का आयोजित किया गया है। इसमें बीएलओ समस्त पदाभिहित स्थलों/ पोलिंग स्टेशनों पर सूची सहित उपस्थित रहकर संबंधित मतदाताओं को ई-ईपिक डाउनलोडिंग में उनकी सहायता करेंगे। ऐसे मतदाता, जिन्होंने निर्वाचक नामावलियों में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2021 के दौरान अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने हेतु ऑनलाइन फार्म 06 से आवेदन किया है तथा अभी तक ई-ईपिक डाउनलोड नहीं किए हैं, वे तत्काल डाउनलोड करें।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments