बलिया : चार दिन बनाम चार घंटा, जीत गये छात्र नेता

बलिया : चार दिन बनाम चार घंटा, जीत गये छात्र नेता


बैरिया, बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा परिसर में चार दिनों तक क्रमिक अनशन के बाद शुक्रवार को छात्र नेताओं के आमरण अनशन शुरू होने के चार घण्टे के भीतर ही जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की तन्द्रा टूट गई। मौके पर पहुंचे प्रभारी सीएमओ डॉ. आनन्द कुमार व उपजिलाधिकारी बैरिया अभय कुमार सिंह ने अनशनकारियों की मांगों को सुना। साथ ही सभी मांगों को स्वास्थ्य विभाग ने मान लिया। एसडीएम ने भी स्वास्थ्य विभाग को दिए कई निर्देश।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को छात्रनेता सुधाकर विक्रम सिंह,मनु मिश्र व शशिभूषण यादव ने सोनबरसा अस्पताल परिसर में आमरण अनशन शुरू किया। दोपहर लगभग तीन बजे प्रभारी सीएमओ डाक्टर आनन्द कुमार उपजिलाधिकारी बैरिया अभय कुमार सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। वार्ता के बाद तय हुआ कि महिला चिकित्साधिकारी अब सप्ताह में तीन दिनों के जगह छह दिन अस्पताल में नियमित रूप से बैठेगी।एक नए चिकित्साधिकारी डाक्टर योगेंद्र दास की तैनाती कर दी गयी है,सोनवानी के एक्सरे टेक्नीशियन तीन दिन बैठेंगे। महिलाओं की डिलिवरी व एक्सरे की उचित व्यवस्था होगी।सप्ताह में दो दिन सोमवार व गुरुवार को सीएचसी जयप्रकाश नगर के चिकित्साधिकारी शिशुरोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीपी सिंह सोमवार व गुरुवार को सोनबरसा अस्पताल में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।दैनिक मजदूरी पर तीन सफाईकर्मियों की तैनाती होगी। अन्य विशेषज्ञ चिकित्साधिकारियों व चिकित्सा कर्मियों की तैनाती के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा क्योंकि उनकी उपलब्धता जिला अस्पताल में भी नही है।सांप काटने के बाद व कुत्ता काटने के बाद लगने वाली सुई का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किया जाएगा इसका कभी अभाव न हो इसके लिए नोडल अधिकारी को जिम्मा सौपा गया।वही उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने प्रभारी सीएमओ से कहा कि क्षेत्र में संचालित होने वाले अवैध नर्सिंगहोम/अस्पताल व लैब तथा एक्सरे की जांच कर तत्काल इनके खिलाफ कार्रवाई करें,अन्यथा की स्थिति में मैं स्वयं तहसीलदार को लेकर मजेस्ट्रीयल जांच करूंगा तो जिम्मेवार लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।जिसके बाद उपजिलाधिकारी व प्रभारी सीएमओ ने अनशनरत छात्र नेताओं को जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया।अनशनकारियों के समर्थन में कांग्रेस के नेता सीबी मिश्र, बसपा के अंगद मिश्र, सपा के लालू यादव के अलावा छात्र नेता सोनू गुप्ता, अरविंद कुमार यादव, आदित्य मिश्र, ब्रजेश पांण्डेय, आदर्श यादव, अनुज मिश्र, भीष्मप्रताप यादव, मनोज कुमार, ललक तिवारी, गिरधारी तिवारी, नितेश सिंह सहित दर्जनों छात्र नेता अनशन समाप्त होने तक अनशन स्थल पर बैठे रहे। वही अधीक्षक डाक्टर आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे सप्ताह मैं अस्पताल पर मौजूद रहूंगा। डाक्टर विजय यादव सप्ताह में तीन दिन रहेंगे, जबकि दवाईयों का इंचार्ज डाक्टर एनएन शुक्ला फार्मासिस्ट बने रहेंगे।

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments

Latest News

कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड