बलिया : मॉडल आंगनबाड़ी से CDO ने किया इस कार्यक्रम का शुभारम्भ
बलिया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुष्क पोषाहार के वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ सीडीओ विपिन कुमार जैन ने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र गायघाट, रेवती से किया। इस मौके पर दो समूहों द्वारा गायघाट के छह आंगनबाड़ी केंद्रों के 686 लाभार्थियों को शुष्क पोषाहार दिया गया। इस अवसर पर सीडीओ जैन ने कहा कि जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार की उपलब्धता स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से की जा रही है। इसका उद्देश्य है कि सही मात्रा में लाभार्थियों को राशन उपलब्ध हो जाए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बलिया के जिला मिशन प्रबंन्धक राजीव रंजन सिंह व अभिषेक आनंद ने बताया कि लाभार्थियों के श्रेणी के अनुसार उनको गेंहू, चावल, दाल की आपूर्ति स्वयं सहायता समूहों के द्वारा की जा रही है। बताया कि स्किम्ड मिल्क व घी का वितरण मुख्यालय से मिलने के बाद किया जाएगा। इस मौके पर डीपीओ पीयूष कुमार, बीडीओ डीपी यादव, सहायक विकास अधिकारी ओमप्रकाश आदि थे।
Comments