बलिया : सचेस ने EO को सौंपा पांच सूत्रीय मांग पत्र, फिर...
On
मनियर, बलिया। सामाजिक चेतना समिति के अध्यक्ष मदन सचेस ने अधिशासी अधिकारी मनियर मृदुल कुमार सिंह को पत्रक देकर परशुराम स्थान मनियर में बने शवदाह गृह (करीब एक साल से गिरकर खंडहर रूप में मौजूद) है, उसकी मरम्मत कराने की मांग की है। मदन सचेस ने साथ ही नगर की सड़कें, नाले व बिजली के तार खंभे की मरम्मत की मांग की है। उन्होंने अपने पांच सूत्रीय मांग में शवदाह गृह की मरम्मत वार्ड नंबर 14 तथा वार्ड नंबर 4 में जल निकासी हेतु तत्काल नाले का निर्माण, वार्ड नंबर 11 व वार्ड नंबर छ: में चौराहे की टूटी सड़कों का निर्माण कराने, कस्बे के वार्ड नंबर 9 में लटके तार व वार्ड नंबर 1 व 2 में टूटे हुए बिजली के खंभों को मरम्मत कराने की मांग की है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक अदद आरओ प्लांट की स्थापना व नगर के विभिन्न हिस्सों में स्वच्छ जल का प्रबंध कराए जाने की मांग की गयी है। विभिन्न समस्याओं का ईओ ने अवलोकन भी किया।
वीरेन्द्र सिंह
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments