बलिया : पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार, हथियार का जखीरा बरामद

बलिया : पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार, हथियार का जखीरा बरामद

बलिया। उभांव पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में 50 हजार के अंतर्जनपदीय इनामिया लुटेरा को गिरफ्तार किया है। इस हिस्ट्रीशीटर के कब्जे से कई अवैध शस्त्र, कारतूस तथा अर्द्ध निर्मित शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद बरामद हुआ है। 


पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने बताया कि 20 अप्रैल को एस एचओ उभांव ज्ञानेश्वर मिश्रा मय फोर्स व स्वाट टीम प्रभारी संजय सरोज मय फोर्स की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर घाघरा नदी के किनारे से इनामिया टेंगर नट पुत्र हरेन्द्र नट (निवासी :  खरहाटार, गड़वार, बलिया) को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। यह अभियुक्त धारा 395/411 भादवि थाना लार जनपद देवरिया तथा धारा 395/354/342 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना गगहां जनपद गोरखपुर में वांछित था। काफी दिनों से फरार टेंगर नट की गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर, परिक्षेत्र गोरखपुर राजेश मोडक द्वारा 50,000/-रुपये का इनाम घोषित किया गया था। 


अभियुक्त टेंगर द्वारा बताया गया कि वह घाघरा नदी के नीचे एकांत व निर्जन स्थान में छिपकर असलहा बनाकर अपने गिरोह के सदस्यों को सप्लाई करता था। इसका एक संगठित गिरोह है, जो अपने 10-15 अन्य साथियों के साथ बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर में कई जगह चोरी व डकैती जैसी घटना कारित किया है। इसके पास से दो तमंचा, चार जिन्दा कारतूस व एक खोखा .315 बोर, एक रिवाल्वर (5 फायरा), तीन अर्द्ध निर्मित तमंचा व पांच जिन्दा कारतूस .12 बोर, शस्त्र बनाने के उपकरण (पिलास, सड़सी, हथौड़ी, हेक्सा ब्लेड, रेती, छिन्नी, पाइप, कांटी, लोहे की पत्ती, शिकंजा, निहाई लोहे की, लोहे का यू आकार का ठिहा, लकड़ी का बट रिंच, अर्द्ध निर्मित बाडी लोहे की, बैरल लोहे की अर्द्ध निर्मित पाईप 02 फीट लम्बा, सुम्मी, स्क्रू छोटा बड़ा, रिपिट छोटी बड़ी, फुलथ्रू आदि) बरामद किया गया है। इसके खिलाफ धारा 307 भादवि, धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट उभांव थाने में दर्ज कर पुलिस ने चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उभांव प्रनि ज्ञानेश्वर मिश्रा, हेड कां. संजीव कुमार सिंह, कां. बृजेश सिंह, रणजीत सिंह यादव व चालक हेड कां. घनश्याम मिश्रा, उनि संजय सरोज प्रभारी स्वाट टीम, एसओजी से हेड कां. अनूप सिंह, हेड कां. अतुल सिंह, हेड कां. वेदप्रकाश दूबे, हेड कां. विजय राय, चालक अनिल पटेल, सर्विलांस से हेड कां. शशि प्रताप सिंह, कां. रोहित यादव इत्यादि शामिल रहे। 

Post Comments

Comments

Latest News

कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड