बलिया : पुलिस चौकी के सामने दुकान में चोरी
On
बैरिया, बलिया। एनएच 31 पर स्थित बैरिया पुलिस चौकी के ठीक सामने पार्चून की दुकान से शुक्रवार की रात चोरों ने कैशबॉक्स में रखा लगभग 60 हजार रुपया चुरा लिया।चोरी की जानकारी दुकानदार को शनिवार की सुबह दुकान खोलने पर हुई। उसने घटना की सूचना तुरंत पुलिस चौकी पर दी, जिसके बाद पुलिस ने स्थलीय निरीक्षण किया।
टेंगरहीं गांव निवासी विजय प्रसाद की बैरिया बाजार में पुलिस चौकी के ठीक सामने पार्चून की दुकान है। शुक्रवार की देर शाम लगभग 9:30 बजे विजय अपनी दुकान बंद कर गांव चले गए। शनिवार की सुबह 9:00 बजे के लगभग वह अपने दुकान का दरवाजा खोले तो हैरत में रह गये। कैशबॉक्स खुला था और उसमें रखा रुपया गायब था। कुछ रुपए इधर-उधर बिखरे पड़े थे। विजय प्रसाद दौड़े-दौड़े पुलिस चौकी पर गए। सूचना पर तुरंत हेड कांस्टेबल राजेश दुबे सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। दुकान के पीछे का करकट उठा हुआ था। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर इसी रास्ते दुकान में घुसकर कैशबॉक्स खोलकर उसमें रखा रुपया चुराया होगा। दुकानदार विजय प्रसाद ने बताया कि कैश बॉक्स में 50-60 हजार रुपया 2 दिन की होली की बिक्री का था। दुकानदार ने बताया कि अभी तो सब सामान फैला हुआ है। अभी यह बता पाना मुश्किल है कि चोरों ने क्या-क्या चुराया है। कैश बॉक्स तोड़कर पैसा निकाला गया है। पीड़ित द्वारा इस मामले में बैरिया थाने में तहरीर दे दी गई है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments