थाना प्रभारियों से फीडबैक लेकर बलिया डीएम ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश, ताकि...

थाना प्रभारियों से फीडबैक लेकर बलिया डीएम ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश, ताकि...


बलिया। मुहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी अदिति सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को हुई। इसमें सभी सदस्यों से जरूरी सुझाव लिए गए। इस बात पर जोर दिया गया कि कोई भी त्योहार मनाने के दौरान शासन-प्रशासन की गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखना है। लॉ एंड आर्डर को लेकर सभी थाना प्रभारियों से क्षेत्रवार जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अगस्त के बाद कोरोना की तीसरी लहर के आने का अलर्ट किया गया है, लिहाजा पिछले वर्ष की तरह इस बार भी जुलूस आदि नहीं निकलेगी। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र में लोगों से इस बात से जरूर अवगत करा दें। कहीं कोई दिक्कत की संभावना संज्ञान में आये तो समय से पहले बता दें, ताकि उसे दुरुस्त किया जा सके। निर्देश दिया कि समिति के सदस्यों के सुझाव/शिकायत अनुपालन सभी सम्बन्धित अधिकारी करके अवगत करा देंगे। अन्न महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी दुकान से कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए, इस बात का विशेष ख्याल रखा जाए। एसपी डॉ विपिन ताडा ने कहा कि जिले में धारा 144 लागू है। कहीं भी ताजिया न रखा जाए, ताकि जुलूस निकालने की नौबत ही न आए। अन्न महोत्सव को लेकर सभी थानाध्यक्ष को लगातार भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया।

बैठक में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने कहा कि थाना में पीस कमेटी की बैठक कर ली गई है। लगभग सभी धर्म गुरुओं ने बताया है कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत पिछले वर्ष की तरह इस बार ताजिया नहीं निकाली जाएगी। शासन प्रशासन की गाइडलाइन का पूरा पालन कराया जाएगा। बैठक में सदस्यों ने नगर क्षेत्र में पानी सप्लाई की समस्या व नपा बलिया में प्राइवेट फर्म होने के बाद भी सफाई ठीक नहीं होने, चित्तू पांडेय चौराहे पर सड़क पर बड़ा गड्ढा होने की समस्या बताई। यह भी कहा ढीले तारों को जरूर दिखवा लिया जाए। काजीपुरा में जलभराव की समस्या दूर कराने की बात कही। अन्य छोटी-मोटी समस्या भी बताई, जिसे जिलाधिकारी ने नोट कराते हुए निदान का भरोसा दिलाया। बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा, एडीएम रामआसरे, सभी एसडीएम-सीओ समेत सदस्य के रूप में शिवकुमार कौशिकेय, भानु प्रकाश बबलू, सीए बलजीत सिंह, असगर अली, अजय सिंह, इफ्तेखार खां आदि मौजूद थे।

Post Comments

Comments

Latest News

कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड