बलिया : नियमितीकरण के लिए शिक्षामित्रों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, डीएम प्रतिनिधि को सौंपा चार सूत्री मांग पत्र

बलिया : नियमितीकरण के लिए शिक्षामित्रों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, डीएम प्रतिनिधि को सौंपा चार सूत्री मांग पत्र

यह भी पढ़े Ballia News : परिषदीय बच्चों ने किया कंपोजर विजिट

बलिया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर जिले के शिक्षामित्रों ने अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को प्रदर्शन किया। इसके बाद  चार सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को दिया। शिक्षामित्रों ने चेतावनी दी कि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे 11 व 12 जनवरी को लखनऊ में प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़े बलिया पुलिस को देखते ही चटका नशा... मूर्ति खंडित करने में दो गिरफ्तार

संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षामित्र पिछले 22 वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे हैं। अधिकांश लगभग 50 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं। उनकी पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ गयी हैं। बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। किसी किसी के बेटे-बेटियां विवाह के योग्य हो गई हैं। वर्तमान समय में शिक्षामित्रों को प्रतिमाह मात्र 10 हजार  मानदेय, वह भी केवल 11 माह का मिलता है। यह मेहनताना इस मंहगाई के दौर में घर खर्च के लिए भी कम पड़ रहा है।

ऐसे में बच्चों के पढ़ाई, शादी-विवाह कैसे करें और बूढ़े-मां बाप इलाज का खर्च कहां से लाएं। इन्हीं  मानसिक अवसाद के कारण प्रतिवर्ष कई शिक्षामित्र असामयिक मृत्यु के आगोश में जा रहे हैं। श्री सिंह ने मांग किया कि शिक्षा मित्रों को नियमावली में संशोधन करके पुनः समायोजित/नियमित किया जाय। नई शिक्षा नीति में शिक्षा मित्रों को भी शामिल करते हुए उनका भविष्य सुरक्षित किया जाय।

नियमितीकरण/समायोजन प्रक्रिया पूर्ण होने तक शिक्षा मित्रों को 12 माह, 62 वर्ष तक जीवनयापन लायक वेतन दिया जाय। मृत शिक्षा मित्रों के परिजनों को अहेतुक सहायता राशि व उनके आश्रित को जीवकोपार्जन के लिए अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाय। प्रदेश के टीईटी पास शिक्षा मित्रों को नियमावली में शिथिलता देते हुए सीधे सहायक अध्यापक पद पर तत्काल नियमित किया जाय।चेतावनी दी कि मांगें नहीं मानी गई तो प्रदेश के शिक्षामित्र 11 व 12 जनवरी को लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेंगे।

इनकी रही मौजूदगी

इस दौरान निर्भय नारायण राय, राकेश पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, दिलीप प्रसाद, शिव कुमार सिंह, अमृत सिंह, संजीव कुमार सिंह, अमित चेला मिश्र, मनीष सिंह, मंजूर, फैजल अजीत, भरत यादव, मृत्युंजय सिंह, अनिल मिश्र, पूनम तिवारी, डिंपल सिंह, अमृता सिंह, सुमन लता सिंह, ममता वर्मा, सीमा रानी, आनंद पांडे, तेज नारायण सिंह, संजय प्रसाद, अजय सिंह, अवधेश भारती, मनोज शर्मा, हरेराम यादव, प्रियंका सिंह, निरुपमा सिंह,  राधेश्याम वर्मा, राम प्रसाद वर्मा, दिलीप कुमार सिंह, राजकुमार, बिरेंद्र प्रसाद, दुर्गावती चौहान, संजय कुमार, श्याम नारायण भारती, विजय कुमार, उपेंद्र कुमार पाठक, संतोष कुमार, कन्हैया यादव, नथुनी राम, मनोज कुमार, बृजेश कुमार, गौरव कृष्ण, संतोष कुमार यादव, विनोद कुमार शुक्ल, अच्छेलाल प्रसाद, प्रदीप कुमार, देवनाथ, अरविंद कुमार चौहान, जितेंद्र कुमार सिंह, रिंकू सिंह, अनीता वर्मा, अजय भारद्वाज, हर गोविंद शर्मा, राजेंद्र सिंह, विनोद वर्मा, अवधेश कुमार, आशुतोष वर्मा, सुनील कुमार यादव, सुनील कुमार सिंह, चंचल सिंह, अखिलेश तिवारी, सुनील कुमार, नरेंद्र बहादुर वर्मा, जानकी देवी, संजय यादव, राजू कुमार, शिव कुमार, मदन मोहन सिंह, संजय उपाध्याय, अजय सिंह, अवधेश कुमार भारती, तेज नारायण सिंह, मंजूर हुसैन,जय प्रकाश पांडे, संतोष यादव, पूनम देवी, संजीव कुमार सिंह, शिव कुमार सिंह, वीरेंद्र यादव, विनोद कुमार, मनोज कुमार, माधुरी यादव, पार्वती देवी, धर्मचंद गुप्ता, अरविंद कुमार, नीरज कुमार सिंह, सुधीर कुमार शुक्ला, राजेश कुमार प्रजापति, मृत्युंजय सिंह, राज सिंह यादव, विनय कुमार निगम, धीरेंद्र कुमार सिंह, पूनम तिवारी, सुनीता देवी, कमला देवी, ठाकुर जी यादव, संतोष यादव, सुनीता देवी, लाल जी प्रसाद, जितेंद्र कुमार सिंह, हरेंद्र कुमार यादव, मूलचंद, राजकुमार, सुनील कुमार यादव, ममता रानी, अभय कुमार सिंह, अभिषेक कुमार कुशवाहा,मनीष कुमार राम रहें। अध्यक्षता मनोज कुमार यादव व संचालन श्याम नन्दन मिश्र मंटू ने किया।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

 Ballia News : इस वजह से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए भटक रहे बुर्जुग Ballia News : इस वजह से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए भटक रहे बुर्जुग
बैरिया, बलिया : सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत आयुष्मान कार्ड सत्तर साल की आयु पूरा कर चुके...
बलिया डीएम ने लिया निर्माणाधीन बस डिपो का जायजा, दिये यह निर्देश
Ballia News : रेलवे ओवर ब्रिज पर 10 घंटे पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा यातायात, जानिएं वजह
टू-लेन सड़क का भूमि पूजन कर डॉ. विपुलेन्द्र प्रताप सिंह बोले - 'बलिया को मिल रहा पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के प्रयास...'
Indian Railway : इन तिथियों में परिवर्तित रूट से चलेगी ये ट्रेनें
बलिया : सास की डांट से क्षुब्ध महिला ने जहर खाकर दी जान, सामने आ रही ये बड़ी वजह
Ballia News : राजेश हत्याकांड में सात गिरफ्तार, बाल अपचारी भी शामिल