बलिया : निजी विद्यालय प्रबंधक संगठन ने शासन को भेजा मांग पत्र, रखी ये मांग
On
मनियर, बलिया। निजी विद्यालय प्रबंधक संगठन के सदस्यों ने उप जिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को संबोधित मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से प्रबंधकों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों को 1 फरवरी 2021 एवं नर्सरी से कक्षा पांच तक के विद्यालयों को 15 फरवरी से खोलने की घोषणा करने की मांग की है। मांग की गई है कि स्कूल के शिक्षकों व कर्मचारियों को कोरोना काल का मानदेय की सरकारी व्यवस्था की जाय। कोरोना काल के विद्यालय के बिजली बिल को पूर्णत:माफ किया जाय। विद्यालय के वाहनों के लोन टैक्स व इंश्योरेंस शुल्क माफ किया जाय। किराए के भवन में संचालित समस्त निजी विद्यालयों के किराए सरकार द्वारा वहन किया जाय। समस्त बोर्ड के शैक्षिक सत्र जुलाई से जून तक किया जाय। विद्यालय के प्रबंधकों ने अपनी पीड़ा व्यक्त की है कि 11 माह से विद्यालय बंद होने के कारण निजी स्कूल के शिक्षक, कर्मचारी एवं प्रबंधक भूखमरी व कर्ज के बोझ से दब गए हैं। ज्ञापन देने वालों में से प्रमुख रूप से परासर मुनि पाल, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, आदित्य गुप्ता, संतोष उपाध्याय, संजय चौहान, राजेश सोनी सहित आदि लोग मौजूद रहे।
वीरेन्द्र सिंह
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments