बलिया : खण्ड शिक्षा अधिकारी से अभद्र व्यवहार करने में प्रधानाध्यापक सस्पेंड
On
बलिया। शिक्षा क्षेत्र रेवती के प्राथमिक विद्यालय लाला टोला के प्रधानाध्यापक जय प्रकाश रंजन को बीएसए शिवनारायण सिंह ने सस्पेंड कर दिया है। बीएसए ने यह कार्रवाई खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच आख्या के दृष्टिगत की है।
जारी आदेश के अनुसार प्रअ पर खण्ड शिक्षा अधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण में अभद्र व्यवहार करने व शासनादेश/ विभागीय वित्तीय नियमों की अवहेलना करते हुए एमडीएम में गलत छात्र संख्या भरकर परोक्ष रूप से वित्तीय गबन करने का आरोप है। इसके अलावा अपने मूल दायित्वों के विपरीत स्वेच्छाचारिता पूर्ण आचरण, पदेन दायित्वों का निवर्हन न करने व कम्पोजिट ग्राण्ट सहित समस्त मदों का अपव्यय एवं विद्यालय की रंगाई-पोताई न कराने का आरोप है। बीएसए ने प्रकरण की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी बैरिया दुर्गा प्रसाद सिंह को सौंपी है। बीएसए ने बताया कि निलंबित प्रधानाध्यापक को उप्रावि बैरिया पर सम्बद्ध किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
13 Dec 2024 07:05:46
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
Comments