बलिया SP की मौजूदगी में यूपी-बिहार के पुलिस अधिकारियों ने बनाई यह रणनीति
On
बैरिया, बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश व बिहार के पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक सोमवार की देर शाम जयप्रकाश नगर स्मारक ट्रस्ट पर पुलिस अधीक्षक डाक्टर विपिन टाडा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दोनों प्रान्तों के विभिन्न अपराधों में वांछित अपराधियों की सूची आदान-प्रदान की गई और उत्तर प्रदेश बिहार पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर वांछितों को गिरफ्तार करने का निर्णय लिया गया। वहीं, अवैध शराब की तस्करी, अवैध असलहों की खरीद बिक्री व अन्य गैर कानूनी गतिविधियों के विरुद्ध अभियान चलाने व आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया।
तय हुआ कि पंचायत चुनाव को देखते हुए 25 अप्रैल की शाम से ही बिहार को जोड़ने वाले सभी रास्तों पर बैरियर लगा दिया जाएगा। आने जाने वालों की सघन चेकिंग की जाएगी। बैठक में छपरा के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, आरा के पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार, मांझी के पुलिस उपाधीक्षक एमपी सिंह, बैरिया के पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार तिवारी, एसएचओ बैरिया राजीव कुमार मिश्र, थाना प्रभारी मांझी ओमप्रकाश चौहान, थाना प्रभारी रिबिलगंज राम सेवक रावत सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments