स्कूल में छात्राओं का यौन शोषण करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, हेडमास्टर और सहायक अध्यापक सस्पेंड

स्कूल में छात्राओं का यौन शोषण करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, हेडमास्टर और सहायक अध्यापक सस्पेंड

शाहजहांपुर। शिक्षा के मंदिर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो सभी को शर्मशार कर देगा। मामला कोतवाली तिलहर क्षेत्र अंतर्गत ददरौल विकासखंड के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है, जहां के कंप्यूटर अनुदेशक ने 12 छात्राओं से कथित रूप से छेड़छाड़ कर उनका यौन उत्पीडन किया है। आरोपित कंप्यूटर अनुदेशक मोहम्मद अली को जेल भेज दिया गया है। वहीं, प्रकरण में बेसिक शिक्षा विभाग, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की जांच निरंतर जारी है।
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को छात्राओं ने परिजनों को बताया था कि मोहम्मद अली काफी समय से अश्लील हरकतें कर रहा है। प्रधानाध्यापक अनिल कुमार व सहायक अध्यापक शाजिया ने शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर मोहम्मद अली को पीटा और पुलिस बुला ली। रात में ही तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई थी। रविवार को गांव पहुंची पुलिस ने छात्राओं के बयान लिए, जिसमें उन्होंने आरोप दोहराए। नाबालिग छात्राओं से जुड़ा मामला सामने आने पर न सिर्फ प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया, बल्कि अनुदेशक की सेवा भी समाप्त कर दी गयी। पीड़ितों में आठ छात्राएं अनुसूचित जाति की होने के कारण सीओ प्रियांक जैन को जांच सौंप दी गई।
 
उन्होंने बताया कि मोहम्मद अली के विरुद्ध छेड़छाड़, पाक्सो एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी हुई इसलिए जेल भेज दिया है। प्रधानाध्यापक अनिल कुमार व सहायक अध्यापक शाजिया को कृत्य छिपाने, षड्यंत्र रचने का आरोपित बनाया गया है। 120 बी धारा में सात वर्ष से कम की सजा है इसलिए जेल भेजने के स्थान पर दोनों को परिजनों के सिपुर्द कर दिया। विवेचना में यदि अन्य आरोपों की पुष्टि हुई तो गिरफ्तारी करेंगे।
 
बीएसए कुमार गौरव ने बताया कि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होने देंगे। सभी कक्षाएं सुचारू चलेंगी। स्कूलों को पत्र जारी किया है कि इस तरह का प्रकरण संज्ञान में आते ही जानकारी दें। सभी खंड शिक्षाधिकारियों को नियमित निरीक्षण कर स्कूलों की स्थिति बताने के निर्देश दिए हैं। इस प्रकरण की जांच चल रही, जिसकी रिपोर्ट 15 दिन के अंदर महानिदेशक को भेज देंगे।
Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Ballia News : बांसडीह कस्बा निवासी रोहित पाण्डेय हत्याकांड में फरार चल रहे छोटकी सेरिया गांव निवासी सगे भाइयों के...
बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव
बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन