ट्रिपल मर्डर केस में दो बदमाशों का हॉफ एनकाउंटर, पैर में लगी गोली




UP News : यूपी के फतेहपुर जनपद अंतर्गत हथगाम थाने के अखरी गांव में मंगलवार सुबह भाकियू नेता विनोद उर्फ पप्पू सिंह, उनके बेटे अभय सिंह और भाई अनूप उर्फ पिंकू सिंह की हत्या कर स्कार्पियों लेकर भागे बदमाश पीयूष सिंह और सज्जन सिंह को खागा कोतवाली क्षेत्र में बुदवन-प्रेमनगर मार्ग पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। बरकतपुर गांव के पास हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। इनके कब्जे से 2 तमंचा, 3 खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक काले रंग की स्कर्पियो, दो मोबाइल और 1700 रुपये नकदी बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फरार हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए रात भर पुलिस टीमें सक्रिय रहीं। बुदवन-प्रेमनगर मार्ग पर मध्य रात्रि आ रही काले रंग की स्कार्पियो सवार पुलिस को देखते ही वापस मुड़ने लगे तो टीमों ने घेराबंदी करके उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस से खुद को घिरता देख बदमाशों ने अवैध असलहों से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में स्कार्पियो सवार पीयूष सिंह के दाहिने पैर में गोली लगी, जबकि सज्जन सिंह, के बाएं पैर में गोली लगी। गोली से घायल दोनों हत्यारोपितों को सीएचसी खागा में दिखाया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंटेलिजेंस विंग के निरीक्षक अरुण चतुर्वेदी के साथ कोतवाली प्रभारी खागा हेमंत मिश्र और औंग थानाध्याक्ष हनुमान प्रताप सिंह व पुलिस फोर्स शामिल रही।


Comments