बलिया में दो बच्चियों की मौत मामले में डीएम ने बनाई जांच टीम, मांगी रिपोर्ट
Ballia News : बैरिया तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोपालपुर के उदयी छपरा में सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय की दीवार गिरने से दो बच्चियों की मौत को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गंभीरता से लिया है। मामले की विस्तृत जांच के लिए जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी एवं जिला पंचायती राज अधिकारी की टीम गठित कर आख्या मांगी है। बताया जा रहा है कि उक्त शौचालय लगभग 12 वर्ष पुराना और निष्प्रयोज्य भवन था।
Also Read : बलिया में भरभरा गिरा सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय, मलवे में दबकर सगी बहनों की मौत
गौरतलब हो कि बैरिया थाना क्षेत्र के उदयीछपरा में शनिवार को सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय की दिवार गिरने से दो सगी बहनों की दबने से मौत हो गई। उदयीछपरा निवासी धुरेन्धर यादव उर्फ धुना की चार पुत्री शनिवार को सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय के पास खेल रही थी। इसी बीच, शौचालय की दीवार भरभरा कर गिर गई। शौचालय के मलवे में दबने से अंशु यादव व तनु यादव की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गयी।
Comments