कम हुई दूरी : यूपी-बिहार को जोड़ने वाला बलिया का पीपा पुल चालू
सिकन्दरपुर, बलिया : एक पखवारे से बाधित चल रहे खरीद-दरौली पीपा पुल को बुधवार को चालू कर दिया गया। पुल का संचालन शुरू होने से यूपी-बिहार के लोग अब आसानी से आवागमन कर सकेंगे।
बता दें कि, कोलकाता से अयोध्या जा रहे इलेक्ट्रिक जलयान के लिए भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने पीपा को करीब 60 मीटर तक खोल दिया था। उम्मीद थी कि 24 जनवरी तक जलयान के वापस लौटने के बाद पीपा पुल चालू किया जायेगा। लेकिन एक सप्ताह बाद भी ऐसा नहीं हो सका।
अंततः विभागीय अधिकारियों ने जलमार्ग प्राधिकरण के उच्चाधिकारी से बात कर पुल से अलग किए गए पीपों को जोड़ कर आवागमन शुरू करा दिया। पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता मोहम्मद इमरान ने बताया कि कैटामारन इलेक्ट्रिक जलयान को एक माह बाद लौटने की जानकारी विभागीय अधिकारियों ने दी है। ऐसी स्थिति में 200 फीट तक अलग किए पीपों को पुनः जोड़ कर आवागमन शुरू करा दिया गया है। जलयान के वापस लौटने पर एक बार फिर पीपा पुल को खोला जाएगा।
Comments