Ballia News : पत्नी के मायके जाने से नाराज युवक ने उठाया खौफनाक कदम
रसड़ा, बलिया। पत्नी के मायके जाने से नाराज युवक फांसी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कटहुरा गांव की राजभर बस्ती की है। घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पत्नी का रोते-रोते बुरा हाल था।
बताया जा रहा है कि गांव निवासी यशवंत राजभर (25) पुत्र स्व. कतवारू राजभर का पत्नी रमिता से किसी बात को लेकर पिछले कई दिनों से अनबन चल रहा था। मंगलवार की सायं भी पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इससे नाराज रमिता अपने भाई को बुलाकर बच्चों के साथ मायके गड़वार थाना क्षेत्र के असनवार गांव चली गयी।
इधर, पत्नी के मायके जाने से आहत यशवंत अपने टीन शेड के घर में लगे बांस में साड़ी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। घटना की जानकारी बुधवार की सुबह उस समय परिजनों से हुई, जब उसका बड़ा भाई अर्जुन उसके कमरे में गया। यशवंत को फंदे से लटकता देख वह दंग रह गया। घटना की जानकारी उसकी पत्नी रमिता को हुई तो वह रोते-बिलखते अपने दोनों बच्चों के साथ ससुराल पहुंची।
Comments