ऐसे हुआ पाकिस्तान जाने वाली अंजू का नसरुल्लाह से प्यार ? शादी को लेकर आया ताजा अपडेट
Ballia News : बेहद प्यार में हद कैसी, उसकी चाहत में सरहद कैसी? कुछ दिन पहले पाकिस्तान की सीमा हैदर प्यार में पड़कर भारत आ गई, वहीं इस बार भारत की रहने वाली अंजू अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान जा पहुंची हैं। यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली है।
भारत-पाक सीमा पर बेशक बन्दूकों की नोक एक-दूसरे की तरफ तनी हो, लेकिन सोशल साइट के जरिये सीमा के उस पार कुछ जवां दिलों की धड़कने आपस में दिन-रात गुफ्तगू करने में मशगूल है। सचिन की पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर की प्रेम कहानी की अभी चर्चा खत्म भी नहीं हुई, तब तक फेसबुक के जरिये प्रेम दीवानी जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र की खड़गपुरा गांव निवासी अंजू पत्नी अरविंद ने पाकिस्तान के प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने तीन दिन पूर्व पाकिस्तान (लाहौर) जाने की खबर इंटरनेट मीडिया में चलने लगी। मामला राजस्थान के अलवर जिले में भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र का है।
बलिया के खड़गपुरा निवासी अरविंद की पत्नी अंजू का मायका मध्य-प्रदेश का गुना जिला है। अरविंद और अंजू की 15 वर्षीय बेटी तथा छह वर्ष का बेटा है। अरविन्द प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते हैं, जबकि अंजू भिवाड़ी के टपूकड़ा में एक कंपनी में नौकरी करती है। इस बीच, अंजू का फेसबुक के जरिए पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह से प्रेम हो गया। अंजू व नसरूल्लाह के बीच प्रेम परवान इस कदर चढ़ता गया कि वह अपने प्रेमी से मिलने के लिए पूर्व में बनाए गए पासपोर्ट लेकर पाकिस्तान पहुंच गई।
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के खड़गपुरा निवासी अरविंद पुत्र स्व. शिवनाथ की शादी वर्ष 2007 में ईसाई धर्म के रीति-रिवाज के साथ मध्यप्रदेश के गुना जिला निवासी अंजू से हुई थी। शादी के पश्चात अरविंद अंजू को लेकर भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी करने लगा। अरविंद के चाची सुभावती देवी पत्नी शिवकुमार के अनुसार अंजू शादी इन 17 साल के दौरान दस वर्ष पूर्व सिर्फ एक बार यहां आई थी। अरविंद के पिता शिवनाथ का तीन वर्ष पूर्व निधन हो गया था। इसमें अरविंद तो आया, किंतु अंजू नहीं आयी थी।
अंजू के पाकिस्तान चले जाने से गांव कें लोग दुखी हैं।इंटरनेट की खबरों की माने तो अंजू ने इस्लाम धर्म स्वीकार करने के बाद अपना नाम अंजू से फातिमा रख लिया है, जबकि अंजू ने दो दिन पूर्व अपना एक वीडियो जारी करके ये सन्देश दिया था कि वो शीघ्र ही अपने घर लौटेगी तथा इस सम्बंध में उसके किसी रिश्तेदार को परेशान न किया जाए।
निकाह की ख़बरों का खंडन
इंटरनेशनल द न्यूज की वेबसाइट ने शीर्षक दिया हैः ‘सरहद पार मुहब्बतः भारतीय अंजू पाकिस्तान में ख़ुश।' वेबसाइट ने लिखा है, कुछ दिन पहले एक पाकिस्तानी महिला सरहद पार कर अपने प्यार से मिलने भारत पहुंची, जहां भारतीय एजेंसियां उनको परेशान कर रही हैं। उधर ख़ैबर पख़्तूनख्वा पुलिस ने कहा है कि अंजू के पाकिस्तान दौरे से संबंधित जांच पूरी की जा चुकी है।
वेबसाइट के अनुसार, अंजू ने स्थानीय मीडिया कर्मियों से कहा कि वो नसरुल्ला से बेइंतहा प्यार करती हैं और वो उनके बिना नहीं रह सकतीं, यही कारण है कि उन्होंने पाकिस्तान की यात्रा की। अंजू टूरिस्ट वीज़ा पर पाकिस्तान पहुची हैं।
द नेशन ने लिखा है कि जब निकाह की ख़बर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई तो नसरुल्ला ने अंजू से निकाह की ख़बर का खंडन किया। वेबसाइट ने अंजू का नाम फातिमा लिखा है, “फ़ातिमा ने मीडिया से कहा है कि वो उनके रिश्तेदारों और बच्चों को पेरशान न करें और वो भारत लौटेंगी।” वहीं, बीबीसी की खबर के मुताबिक, शादी की ख़बरों से पहले अंजू ने बीबीसी से एक ख़ास बातचीत में कहा था कि उन पर शादी के लिए इस्लाम कुबूल करने का कोई दबाव नहीं है, लेकिन वो खुद शादी के लिए धर्म बदलने के हक में नहीं हैं।
साभार : इंटरनेट मीडिया By Ravindra Tiwari
Comments