21 अप्रैल से चलेगी जोधपुर-मऊ-जोधपुर ग्रीष्मकालीन ट्रेन

21 अप्रैल से चलेगी जोधपुर-मऊ-जोधपुर ग्रीष्मकालीन ट्रेन

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 04815/04816 जोधपुर-मऊ-जोधपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन जोधपुर से 21 अप्रैल से 30 जून, 2024 तक प्रत्येक रविवार को तथा मऊ से 23 अप्रैल से 02 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को 11 फेरों के लिए किया जायेगा। इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर./डी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

04815 जोधपुर-मऊ ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 21 अप्रैल से 30 जून, 2024 तक प्रत्येक रविवार को जोधपुर से 17.30 बजे प्रस्थान कर पीपाड़ रोड से 18.10 बजे, गोटन से 18.40 बजे, मेडता रोड से 19.05 बजे, रेन से 19.42 बजे, डेगाना जं. से 19.48 बजे, मकराना से 20.23 बजे, कुचामन सिटी से 20.38 बजे, नावा सिटी से 20.55 बजे, फुलेरा से 21.52 बजे, जयपुर से 23.10 बजे, गांधीनगर जयपुर से 23.24 बजे, दूसरे दिन बांदीकुई से 00.45 बजे, भरतपुर से 01.50 बजे, मथुरा जं. से 04.05 बजे, हाथरस सिटी से 04.55 बजे, कासगंज से 06.05 बजे, फर्रुखाबाद से 08.15 बजे, कन्नौज से 09.17 बजे, कानपुर सेंट्रल से 12.00 बजे, लखनऊ से 13.40 बजे, अयोध्या धाम जं. से 17.15 बजे तथा शाहगंज से 21.00 बजे, खोरासन रोड से 21.32 बजे, आजमगढ़ से 22.15 बजे तथा मोहम्मदाबाद से 22.47 बजे छूटकर मऊ 23.20 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 04816 मऊ-जोधपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 23 अप्रैल से 02 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को मऊ से 04.00 बजे प्रस्थान कर मोहम्मदाबाद से 04.32 बजे, आजमगढ़ से 05.05 बजे, खोरासन रोड से 05.47 बजे, शाहगंज से 06.40 बजे, अयोध्या धाम जं. से 09.20 बजे, लखनऊ से 12.20 बजे, कानपुर सेंट्रल से 13.55 बजे, कन्नौज से 15.05 बजे, फर्रुखाबाद से 16.12 बजे, कासगंज से 18.00 बजे, हाथरस सिटी से 19.02 बजे, मथुरा जं. से 20.22 बजे, भरतपुर से 21.57 बजे, दूसरे दिन बांदीकुई से 01.22 बजे, गांधीनगर जयपुर से 02.28 बजे, जयपुर से 03.00 बजे, फुलेरा से 04.00 बजे, नावा सिटी से 04.31 बजे, कुचामन सिटी से 04.49 बजे, मकराना से 05.05 बजे, डेगाना से 05.40 बजे, रेन से 06.04 बजे, मेड़ता रोड से 06.25 बजे, गोटन से 06.48 बजे, पीपाड़ रोड से 07.10 बजे छूटकर जोधपुर 08.55 बजे पहुंचेगी।

Post Comments

Comments

Latest News

अपहरण की झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ बलिया पुलिस ने लिया एक्शन अपहरण की झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ बलिया पुलिस ने लिया एक्शन
बलिया : अपहरण की सूचना मिलते ही बलिया पुलिस टीमें सक्रिय हो गई, लेकिन जांच-पड़ताल में मामला झूठा निकला। इस...
3 मई 2024 : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया में दिनदहाड़े युवक की हत्या, मचा हड़कम्प ; पहुंची पुलिस
लोक सभा चुनाव : बलिया में 7 म‌ई को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू होगा नामांकन
बलिया : स्कूल के बाहर अचानक टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, फिर...
बलिया पुलिस ने खोली 64 की हिस्ट्रीशीट, पढ़ें पूरी खबर
बलिया की दो बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा, गिरफ्तार चोर ने उगला चौकान्ने वाला सच