बलिया : करेंट से युवक की मौत, Accident में शिक्षिका समेत तीन घायल
On
करेंट से युवक की गई जान
बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में करेंट की जद में आने से चंद्रीप राजभर (40) पुत्र राजबली राजभर की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि चंद्रीप राजभर टेंट कारोबार से जुड़ा था। वह सोमवार को गांव में ही एक स्थान पर मांगलिक कार्यक्रम में पेड़ पर चढ़कर माइक बांध रहा था, तभी 11 हजार वोल्टेज तार की चपेट में आने से नीचे गिर गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
शिक्षिका समेत तीन घायल
बलिया। नगरा-मझवारा मार्ग पर भीमपुरा थाना क्षेत्र के कसेसर बाजार के पास दो बाइकों की टक्कर में शिक्षिका समेत तीन लोग घायल हो गए। बराइच निवासी नंदलाल की पत्नी संगीता देवी प्राथमिक विद्यालय बगडीहा पंडित पुरा में तैनात है। सोमवार को ड्यूटी के बाद नंदलाल शिक्षिका पत्नी को लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। कसेसर बाजार के सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। इसमें पति-पत्नी के साथ ही दूसरा बाइक सवार कसौडर निवासी कृष्णा भी घायल हो गया। सभी का उपचार स्थानीय स्तर पर कराया गया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस
13 Dec 2024 17:11:50
बलिया : नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ले से 12 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना...
Comments