48 घंटे में बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, उसके साथ पकड़ा गया 'वो'

48 घंटे में बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, उसके साथ पकड़ा गया 'वो'


बलिया। नरही पुलिस को चोरी की एक ट्रक (डीसीएम) बरामद करने में सफलता मिली है। ट्रक के साथ एक अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 26 फरवरी 2021 को चिरंजीवी लाल गुप्ता पुत्र द्वारिका प्रसाद गुप्ता (निवासी : बड़का खेत, थाना नरही, बलिया) ने तहरीर दी थी कि उनका मिनी ट्रक (डीसीएम) नं. यूपी-17 टी-8704 उनके घर के सामने खड़ी थी, जो  24 फरवरी 2021 की रात्रि में चोरी हो गयी है। नरही पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर छानबीन शुरु की। फल स्वरूप शनिवार को अमांव तिराहे से लगभग 500 मीटर दूर टुटुवारी मार्ग पर स्थित ईदगाह के पास से जयप्रकाश सिंह पुत्र मनलाल सिंह (निवासी : वार्ड नं. 06 मिरगंज सिंह कालोनी, थाना नगर टाऊन, जिला आरा, भोजपुर, बिहार) को उक्त ट्रक के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि, इस ट्रक को मैं खरीदने के लिए मिस्त्री जय प्रकाश यादव पुत्र छबीला यादव (निवासी : कोटवा नरायनपुर, थाना नरही, जिला बलिया) के साथ गाड़ी मालिक के घर बड़काखेत गया था। मैंने गाड़ी को चलाकर देखा तो मुझे पसंद आ गयी तथा मैंने यह भी देखा कि इस गाड़ी में कोई भी चाभी लगाकर स्टार्ट किया जा सकता है। गाड़ी का दाम 1,50,000 रुपया (डेढ़ लाख) में तय हुआ था, किन्तु गाड़ी मालिक द्वारा बाद में गाड़ी का दाम बढ़ाकर 1,80,000 रुपया (एक लाख अस्सी हजार) मांगा जाने लगा। मेरे पास और पैसे न होने के कारण मैं गाड़ी नहीं खरीद सका तथा इसे चुराने का ईरादा बनाया और 24 फरवरी 2021 की रात में गाड़ी मालिक के घर के सामने खड़ी ट्रक का ड्राईवर की तरफ का शीशा तोड़ कर गाड़ी को अपनी चाबी से स्टार्ट कर चुरा लिया था। मौका देखकर बिहार ले जाने की फिराक में था, लेकिन पकड़ में आ गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उनि कुलदीप सिंह, उनि जयप्रकाश, का. अंकुर यादव व का. चालक अच्छेलाल यादव शामिल रहे। 

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव
बलिया : परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ...
बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली