बलिया : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर ने बीएसए को पत्र सौंप उठाई ये मांग, ताकि...
On
बलिया। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षक समस्याओं से संबंधित 5 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर यथा शीघ्र निस्तारण की मांग की।
जिलाध्यक्ष डॉ घनश्याम चौबे ने कहा कि 69600 भर्ती प्रक्रिया प्रदेश में 2 चरणों (एक 30270 एवं 36590) में पूर्ण हुई। इनका सत्यापन के अभाव में अभी तक वेतन भुगतान नहीं हो सका है। इसके चलते उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है, जबकि उनमें से अधिसंख्य शिक्षकों के शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र ऑनलाइन संबंधित बोर्ड/ विश्वविद्यालय /प्रशिक्षण संस्थानों की वेबसाइट पर अपलोड है। डॉ चौबे ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि जिन शिक्षकों/शिक्षिकाओं के प्रमाण पत्र का सत्यापन ऑनलाइन किया जा सकता है, उनका यथाशीघ्र प्रक्रिया पूर्ण कराने एवं जिनका सत्यापन ऑफलाइन पूर्ण कराना हो, विभागीय द्रुतगामी संदेशवाहक को नियुक्त करते हुए होली से पूर्व वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए। संरक्षक अरुण कुमार सिंह ने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के परिणाम स्वरूप जनपद में आए शिक्षकों के वेतन भुगतान होली पूर्व सुनिश्चित कराने की मांग के साथ शैक्षणिक सत्र 2019-20 और अवशेष 25% धनराशि को यथाशीघ्र भुगतान कराने की मांग की, ताकि संबंधित फर्म को भुगतान किया जा सके। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवनीश सिंह ने 36500 भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न शिक्षा क्षेत्रों में नियुक्त 827 शिक्षकों शिक्षिकाओं की सेवा पंजिका ब्लॉक वार तिथि निर्धारित करते हुए पारदर्शी ढंग से सत्यापित कर कराने की मांग की। श्री सिंह ने बताया कि शिक्षक हितों से यह मांग शासन की शीर्ष प्राथमिक प्राथमिकता में है। यदि तय समयावधि में इनका निस्तारण नही होता तो संगठन अगला कदम उठाने को बाध्य होगा।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
13 Dec 2024 07:05:46
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
Comments