बलिया : पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर शेरा
बलिया। सहतवार थाने में आईपीसी की धारा 302, 120बी के नामित अभियुक्त शेरा कुंवर पुत्र विक्रम कुंवर (निवासी बिगही थाना- बांसडीह रोड, बलिया) में विवेचक द्वारा न्यायालय सीजेएम बलिया के यहां पुलिस कस्टडी रिमांड हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। अभियोजन अधिकारी शिव बचन की विशेष पैरवी पर न्यायालय सीजेएम बलिया द्वारा 23 मार्च 2021 को पूर्वांह 11 बजे से सायं 05 बजे तक का पुलिस कस्टडी रिमाण्ड स्वीकृत किया गया।
21 मार्च 2021 को थाना सहतवार जनपद बलिया पर धारा 302, 120बी भादवि बनाम शेरा कुंवर पुत्र विक्रम कुंवर (निवासी बिगही थाना बांसडीह रोड) आदि पंजीकृत हुआ। दौरान विवेचना अभियुक्त शेरा उपरोक्त 09 मार्च को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। विवेचक न्यायालय के आदेश से बयान हेतु जिला कारागार बलिया पहुंचे। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल को मैं बरामद करा सकता हूं, जिसपर विवेचक के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय सीजेएम बलिया द्वारा अभियुक्त का 01 दिन का पुलिस कस्टडी रिमाण्ड स्वीकृत किया गया।
Comments