बलिया Police को मिली बड़ी सफलता, तीन गिरफ्तार

बलिया Police को मिली बड़ी सफलता, तीन गिरफ्तार


बैरिया, बलिया। उपजिलाधिकारी अशोक चौधरी व क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर बैरिया पुलिस ने अठगांवा (इब्राहिमाबाद नौबरार) से तीन ट्रैक्टर लाल बालू बुधवार की सुबह जब्त कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर संबंधित ट्रैक्टर चालकों को चालान न्यायालय कर दिया।

एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि अवैध रूप से अठगांवा के निकट बिहार से लाकर स्टोर किए गए लाल बालू उक्त तीनों ट्रैक्टर चालक अवैध रूप से करमानपुर ले जा रहे थे। उन्हें बीएसटी बंधे पर ही जब्त कर तीनों चालकों को हिरासत में ले लिया गया। इस कार्रवाई से बालू कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Related Posts