हटाई गईं लव जिहाद के आरोपों में घिरीं खण्ड शिक्षा अधिकारी

हटाई गईं लव जिहाद के आरोपों में घिरीं खण्ड शिक्षा अधिकारी

UP News : उत्तर प्रदेश के रामपुर में लव जिहाद और रिश्वत मांगने के आरोपों में घिरीं स्वार की खंड शिक्षाधिकारी (BEO) बबिता सिंह को बुधवार को स्वार से हटा दिया गया है। उन्हें मुख्यालय संबद्ध किया गया है। उन पर लगे आरोपों की जांच मंडल स्तर पर गठित टीम कर रही है। फिलहाल स्वार में किसी अन्य बीईओ की तैनाती नहीं की गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्वार की बीईओ बबिता सिंह कुछ समय से विवादों में घिरी हुई हैं। उन पर मिलकखानम में तैनात शिक्षिका प्रतिभा सिंह ने दिसंबर 2024 में बीएसए समेत अन्य उच्च शिक्षाधिकारियों से शिकायत की थी कि बीईओ बबिता सिंह लव जिहाद और जातिवाद को बढ़ावा दे रही हैं। इस पर तत्कालीन बीएसए ने एक सप्ताह के भीतर जवाब-तलब किया था।

इसके अलावा एक अन्य शिकायत कमिश्नर से की गई थी। इसमें बीईओ के नाम पर एक शिक्षिका से 10 हजार रुपये की डिमांड करने का ऑडियो वायरल होने की बात कही थी। इस मामले में भी तत्कालीन बीएसए ने उनसे जवाब-तलब किया था। इस बीच कमिश्नर ने मंडल स्तर पर जांच कमेटी गठित करते हुए जांच शुरू करा दी है।

यह भी पढ़े बेटे की शवयात्रा निकली तो दौड़ पड़ी मां : शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी का ससम्मान हुआ अंतिम संस्कार, रो पड़ी रामनगरी

जांच प्रभावित न हो इसको देखते हुए अब प्रभारी बीएसए ने बीईओ बबिता सिंह को स्वार से हटाकर जिला मुख्यालय संबद्ध कर दिया है। प्रभारी बीएसए डाॅ. नीलम रानी टम्टा ने बताया कि मंडलीय जांच कमेटी इस प्रकरण की जांच कर रही है। जांच पूरी होने तक उनको स्वार से हटाया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे जैसा भी आदेश होगा, वैसी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े Ballia News : प्रेमी के लिए तोड़ा पति से रिश्ता, वह भी निकला बेवफा

Post Comments

Comments

Latest News

तुम इतने काले क्यों हो ? समाज कल्याण विभाग की उपिनदेशक ने शिक्षक से पूछा सवाल, जांच शुरू तुम इतने काले क्यों हो ? समाज कल्याण विभाग की उपिनदेशक ने शिक्षक से पूछा सवाल, जांच शुरू
Why are you so dark : कानपुर डीएम के पास रंगभेद की शिकायत पहुंची है। इसमें दो शिक्षकों ने समाज...
बलिया में खाद्य सुरक्षा टीम की बड़ी कार्रवाई : 48 बोरी पानी का पाउच सीज, लिये दो सैम्पल
यूपी में 21 सीओ समेत 28 पीपीएस अफसरों के तबादले, बलिया से एक पुलिस उपाधीक्षक का ट्रांसफर
25 May ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Sunday, पढ़ें आज का राशिफल
नवतपा शुरू : 9 दिन आसमान से बरसेगी आग, खुद का रखें ख्याल और करें ये काम
बेटे की शवयात्रा निकली तो दौड़ पड़ी मां : शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी का ससम्मान हुआ अंतिम संस्कार, रो पड़ी रामनगरी
अस्पताल में फर्श पर प्रसव : बलिया CMO ने लिया बड़ा एक्शन