बात-बात में बिगड़ी बात, चाकू से गोदकर महिला की हत्या
On
बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है।अफजलगढ़ में रास्ते को लेकर हुए विवाद में एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकला। मामले में हत्यारोपी युवक और उसकी मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मोहल्ला नई बस्ती निवासी जैबुनिशा (42) पत्नी निसार बच्चे को स्कूल भेजने के लिए ई-रिक्शा तक छोड़कर लौट रही थी। घर की तरफ जाते हुए रास्ते में मोहल्ले का ही एक युवक खड़ा था। रास्ते में एक तरफ कीचड़ तो दूसरी ओर तंग पगडंडी थी। इस पर खड़े युवक को महिला ने हटने के लिए कह दिया। इसी बात पर महिला और युवक के बीच कहासुनी हो गई।
आरोप है कि विवाद बढ़ने पर आरोपी ने महिला पर चाकू से कई वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। भीड़ एकत्र होने पर आरोपी फरार हो गया। महिला को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ धामपुर शुभसूचित तथा थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मुआयना किया। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतका के पिता शाकिर की तहरीर पर आरोपी सरताज व उसकी मां के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments