जुबली संस्कृत कॉलेज बलिया में विश्व योग दिवस पर छात्र-छात्राओं ने किया योग
Ballia News : योग शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की कुंजी है। यह सम्पूर्ण विश्व को भारत तथा भारतीयता की अनुपम भेंट भी है। इसने पूरब और पश्चिम का भेद मिटा दिया है। विश्व ने भारत के योग का लोहा माना और आज समूचा विश्व 21 जून को विश्व योग दिवस मना रहा है। उक्त उद्गार है योग प्रभारी अनुज कुमार पाण्डेय के।
जुबली संस्कृत कॉलेज बलिया में आयोजित योग कार्यक्रम में श्री पांडेय ने कहा कि नित्य योग करने से मनुष्य के मन और चेतना पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। प्राचार्य सिद्धार्थ शंकर ओझा की देख रेख में आयोजित अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्राचार्य ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को योग के विविध अधिगमों के विषय में बताते हुए आसन एवं प्राणायाम के प्रायोगिक स्वरूप पर विशेष व्याख्यान दिया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य पीयूष उपाध्याय इत्यादि उपस्थित रहे।
Comments