हॉफ एनकाउंटर : बलिया में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली ; दो फरार




Ballia News : बलिया शहर कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि दो बदमाश भाग निकले। घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर मय 02 अदद खोखा कारतूस तथा अपाचे मोटर साइकिल बरामद हुई है। पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर ने बताया कि कदम चौराहा से सटे जगन्नाथ तिराहा पर मंगलवार की रात करीब एक बजे चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटर साइकिल पर तीन व्यक्तियों को आते देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया। परन्तु मोटर साइकिल चालक बिना रुके तेजी से ददरी मेला क्षेत्र की तरफ भागा, जिसका कोतवाली पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया।
मोटर साइकिल सवार ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर जानलेवा फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में रवि प्रकाश पांडे उर्फ रोहित पांडे पुत्र उमेश चन्द्र पाण्डेय (निवासी ग्राम परसिया थाना हल्दी जनपद बलिया हाल निवासी सतनी सराय भृगु आश्रम थाना कोतवाली जनपद बलिया) के दाहिने पैर में गोली लगी है, जबकि दो बदमाश मौके से अँधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि घायल बदमाश 19 मई 2025 को शिवजी गुप्ता पुत्र मिथिलेश गुप्ता (निवासी बेदुआ थाना कोतवाली जनपद बलिया) को जान से मारने की नियत से अवैध असलहे से फायर किया था। इसके खिलाफ कोतवाली बलिया पर धारा 191 (1), 352, 351 (3) बीएनएस में रवि प्रकाश पांडे उर्फ रोहित पांडे पुत्र उमेश चन्द्र पाण्डेय है।
पुलिस मुठभेड में दाहिने पैर में लगी गोली से घायल प्रकाश पांडे उर्फ रोहित पांडे का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। इसके दो साथी आशुतोष यादव पुत्र श्रीराम यादव (निवासी राजपूत नेवरी भृगु आश्रम थाना कोतवाली जनपद बलिया) तथा आशु यादव पुत्र अज्ञात (निवासी जमुआ थाना कोतवाली जनपद बलिया) मौके से भाग निकले हैं। अभियुक्त रोहित चन्द्र पाण्डेय के कब्जे से मुकदमा वादी शिवजी गुप्ता के ऊपर किये गये फायर में प्रयुक्त एक तमंचा .315 बोर मय 02 अदद खोखा कारतूस तथा अपाचे मोटर साइकिल बरामद हुई है।


Comments