देवर के प्यार में पागल पत्नी ने कर डाले दो टुकड़े, चार दिन पहले ही गांव लौटा था पति

देवर के प्यार में पागल पत्नी ने कर डाले दो टुकड़े, चार दिन पहले ही गांव लौटा था पति

गोपालगंज : महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को तलवार से काट डाला। महिला का प्रेमी रिश्ते में उसका चचेरा देवर है। हत्या के बाद शख्स की पत्नी और उसका प्रेमी फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने इस हत्याकांड का महज 6 घंटे के अंदर ही खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए तलवार को भी बरामद कर लिया है। मामला गोपालगंज के बरौली के बतरदेह के टोला कटहरी बारी की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 35 साल के ध्रुव कुमार की तलवार से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। इसकी सूचना शनिवार की रात 11 बजे बरौली पुलिस को दी गई। सदर एसडीपीओ-2 राजेश कुमार के मुताबिक सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां एक आदमी का शव बेड पर पड़ा हुआ था, जिसकी हत्या तलवार से काट कर कर दी गई थी। उसका गर्दन सिर से अलग था। इस मामले में परिजनों ने मृतक की पत्नी किरण देवी और भतीजे (25) बिकेश कुमार को नामजद किया था।

ध्रुव के पिता के बयान के मुताबिक उनका बड़ा बेटा ध्रुव प्रसाद पंजाब में काम करता था। वो कल ही अपने घर वापस लौटा था। शनिवार रात को उनके भतीजे बिकेश कुमार और बड़ी बहू किरण देवी ने मिलकर बड़े बेटे ध्रुव की तलवार से काट कर हत्या कर दी।पुलिस अधिकारी राजेश कुमार के मुताबिक इस मामले में परिजनों के सूचना और अन्य तकनीकी सहायता से हत्या के दो आरोपियों को महज 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़े जौनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात : एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

एसडीपीओ ने बताया कि मृतक ध्रुव प्रसाद की पत्नी किरण देवी का अपने ही चचेरे देवर से लव-अफेयर था। दोनों में करीब दो साल से अवैध संबंध था। शनिवार रात भी मृतक की पत्नी किरण देवी और उसका आशिक मृतक का चेचेरा भाई एक-दूसरे के साथ कमरे में थे। पति ध्रुव कुमार जैसे ही अचानक अपने कमरे में पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी और चचेरा भाई अकेले कमरे में थे। दोनों को ऐसे हालात में देखकर तीनों में झगड़ा होने लगा। इसी बहस में पत्नी किरण अपने देवर के साथ मिलकर पति की तलवार से काटकर निर्मम हत्या कर दी।

यह भी पढ़े मैं अभिषेक ! बस महसूस कर सका, लिख न सका...

मृतक के गर्दन और शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान थे। बताया जाता है कि हत्या के बाद आरोपी बिकेश कुमार सिवान में जाकर छिप गया था। पुलिस ने आरोपी प्रेमी बिकेश कुमार और आरोपी पत्नी किरण देवी को हत्या में इस्तेमाल किए गए तलवार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस हत्याकांड के खुलासे के बाद लोग जहां तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं। वहीं, गोपालगंज के बरौली की यह घटना मेरठ के मुस्कान और साहिल कांड की यादें ताजा कर दी।

21 को पंजाब से घर लौटा था
एसडीपीओ ने बताया कि ध्रुप पटेल 21 तारीख को कमाकर पंजाब से घर लौटा था। इस बीच शनिवार को किरण प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बना ली। शनिवार की रात को जैसे ही वह प्रेमी के पास सोने चली गई। जिसका विरोध पति ने किया जिसके बाद दोनों ने उसके विस्तर पर जाकर सोते ही तलवार से हमला कर गला काट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में स्कार्पियो बनीं काल : बाइक सवार युवक की मौत, ग्रामीणों ने रोकी रफ्तार बलिया में स्कार्पियो बनीं काल : बाइक सवार युवक की मौत, ग्रामीणों ने रोकी रफ्तार
बलिया : गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत बलेसरा गांव के पास स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो...
Ballia DM के आदेश पर कोर्ट का ब्रेक, ग्राम प्रधान को मिली राहत
बलिया शहर के इस इलाके में 28 मई को 7 घंटे नहीं रहेगी बिजली
Ballia News : अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में डाॅ. रजनी चौबे को मिला सम्मान, चहुंओर खुशी की लहर
Ballia News : प्रेमिका के घर के सामने प्रेमी ने खुद को किया आग के हवाले, मचा हड़कम्प
बलिया के लाल का कमाल : बैरिया विधानसभा को मिली स्वस्थ जीवन एक्सप्रेस, जानिएं इसका लाभ
27 May Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल