बलिया शहर के इस इलाके में 28 मई को 7 घंटे नहीं रहेगी बिजली




बलिया : 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र रघुनाथपुर बलिया के पूर्वी एवं पश्चिमी पोषक क्षेत्र में 28 मई को प्रातः 09.00 बजे से अपराह्न 15.00 बजे तक जर्जर एबीसी केबल बदलने तथा नया 250 केवीए क्षमता के वितरण परिवर्तक स्थापन का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। ऐसे में उक्त अवधि में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियन्ता ने सम्बंधित क्षेत्र के उपभोक्तओं को सूचित किया है कि जर्जर एबीसी केबल बदलने तथा नया 250 केवीए क्षमता के वितरण परिवर्तक स्थापन का कार्य 28 मई को प्रातः 09.00 बजे से अपराह्न 15.00 बजे तक कराया जाना प्रस्तावित है। ऐसे में 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र रघुनाथपुर बलिया से निर्गत 11 केवी पूर्वी एवं पश्चिमी पोषकों से अच्छादित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से कहा है कि बाधित विद्युत आपूर्ति की अवधि में उर्जा के वैकल्पिक साधनों का प्रयोग कर, अनुरक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करें।
चंद्र प्रकाश गुप्ता छोटू


Comments