बलिया में एक और हॉफ एनकाउंटर : दवा कारोबारी पर हमला करने वाले बदमाश के पैर में लगी गोली, एक फरार




Ballia News : बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर तिराहा के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि एक भाग निकला। घायल बदमाश का इलाज चल रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर ने बताया कि चेकिंग के दौरान रात करीब दो बजे एक संदिग्ध मोटर साइकिल पर बैठे व्यक्तियों को देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया गया, परन्तु मोटर साइकिल चालक बिना रुके तेजी से माल्देपुर मोड़ से ग्रीन फील्ड की तरफ से भागा। कोतवाली पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर ग्रीन फील्ड के पास जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के बांये पैर में गोली लगी है। जबकि एक बदमाश रोहित वर्मा उर्फ सरल पुत्र अज्ञात (निवासी देवरिया खुर्द थाना फेफना जनपद बलिया) मौके से अँधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि घायल बदमाश 21 मई 2025 को अरुण गुप्ता पुत्र स्व. बृजकिशोर (निवासी कासिम बाजार थाना कोतवाली जनपद बलिया) को जान से मारने की नियत से अवैध असलहे से फायर किया था, जिसका मुकदमा कोतवाली बलिया पर धारा-109 (1) बीएनएस के तहत पंजीकृत है। विवेचना के दौरान अभियुक्त मुकेश कुमार सिंह उर्फ अंशु सिंह उर्फ रुद्रा सिंह पुत्र दिलीप सिंह (निवासी पियरौटा थाना रेवती जनपद बलिया) का नाम प्रकाश में आया था, जिसे पुलिस मुठभेड में बांये पैर में गोली लगी है।
घायल बदमाश का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। इसका एक साथी रोहित वर्मा उर्फ सरल पुत्र ठाकुर प्रसाद वर्मा (निवासी देवरिया खुर्द थाना फेफना जनपद बलिया) मौके से भाग निकला। पकड़े गये बदमाश मुकेश सिंह उर्फ अंशु सिहं उर्फ रुद्रा सिंह के कब्जे से 01 पिस्टल देशी नाजायज .32 बोर मय 01 अदद खोखा कारतूस मय 03 अदद जिन्दा कारतूस व 10,500/- रूपये व 01 पल्सर मोटर साइकिल बरामद हुई है। अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश


Comments