बलिया : परिषदीय स्कूल के समर कैंप में चली साइबर क्राइम से बचाव की पाठशाला, महिला इंस्पेक्टर ने दी तमाम जानकारी

बलिया : परिषदीय स्कूल के समर कैंप में चली साइबर क्राइम से बचाव की पाठशाला, महिला इंस्पेक्टर ने दी तमाम जानकारी

बलिया : छात्र-छात्राओं में आपसी समझ और सहयोग की भावना विकसित करने के साथ ही सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से इन दिनों बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में समर कैम्प का चल रहा है, जिसमे बच्चों को नित नई गतिविधियों के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में कैम्प के सातवें दिन बुधवार को बैरिया ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय भीखाछपरा पर बैरिया कोतवाली की महिला पुलिस निरीक्षक कीर्ति त्रिपाठी एवं जया गोस्वामी ने बच्चों को कानून, साइबर ठगी, नशे से बचाव और सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। उन्हें कानून की जानकारी होना जरूरी है। इससे उनका व्यक्तित्व मजबूत होगा। उन्होंने बताया कि किसी भी परेशानी में 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस से मदद ली जा सकती है। पुलिस को मित्र समझें और हर समस्या साझा करें। बच्चों को बताया गया कि प्राथमिकी कैसे दर्ज कराई जाती है। पुलिस से कैसा व्यवहार करना चाहिए। सड़क दुर्घटना के समय घायलों की मदद कैसे करें, इसकी भी जानकारी दी गई। साइबर अपराध पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

बताया गया कि सोशल मीडिया और अनधिकृत एप से कई अपराध होते हैं। फोटो एडिटिंग और गेमिंग एप सुरक्षित नहीं होते। इनसे बचने की सलाह दी गई। अज्ञात नंबर से कॉल या वीडियो कॉल नहीं उठाने की हिदायत दी गई। युवाओं को मोबाइल से अनाधिकृत एप हटाने की सलाह दी गई। कहा गया कि साइबर क्राइम और नशे से बचने के लिए खुद जागरूक होना जरूरी है। साथ ही परिवार और आसपास के लोगों को भी इसके दुष्प्रभाव बताना चाहिए।

यह भी पढ़े बलिया में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ : पूर्व संध्या पर दीपोत्सव, आज निकलेगी भव्य शोभायात्रा

स्कूल के विद्यार्थियों ने साइबर क्राइम को लेकर कई सवाल किए, जिनका इंस्पेक्टर कीर्ति त्रिपाठी  ने जवाब दिए। उन्हें बताया गया कि इमरजेंसी टोल फ्री नंबर 1930 में कॉल करें। इसके अलावा नेशनल साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल में ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं। निरीक्षक द्वय ने साइबर अपराध से जुड़े बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों एवं लिखित प्रार्थना पत्रों का अवलोकन कर बच्चों की मेहनत को सराहा। इस दौरान कैम्प का संचालनकर्ता श्यामनन्दन मिश्र, पंकज आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा पासवान एवं मीरा देवी के साथ ही अभिभावकों की उपस्थिति रही।

यह भी पढ़े बलिया पुलिस को अमांव मोड़ पर मिली सफलता

 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में ट्यूशन पढ़ने निकले तीन दोस्त नहीं लौटे घर : गंगा किनारे मिली उनकी साइकिल और कॉपी-किताब, डूबने की आशंका बलिया में ट्यूशन पढ़ने निकले तीन दोस्त नहीं लौटे घर : गंगा किनारे मिली उनकी साइकिल और कॉपी-किताब, डूबने की आशंका
Ballia News : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। घटना दोकटी...
बलिया से सिवान गया युवक स्कॉर्पियो समेत लापता : मोबाइल भी बंद, लोकेशन नहीं मिलने से परिजन परेशान
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे ने छिनी दो परिवारों की खुशियां, मचा कोहराम
ट्रेन में छूटा महिला का पर्स, बलिया जीआरपी ने ढूंढा...  डेढ़ लाख रुपये का था सामान
Ballia में नाबालिग से रेप के दोषी को मिली आठ साल की सजा
बलिया पुलिस को अमांव मोड़ पर मिली सफलता
दिल खोलकर TSCT ने बढ़ाया मदद का हाथ, बलिया के दिवंगत शिक्षामित्र के परिवार को मिला 48.35 लाख