बलिया में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ : पूर्व संध्या पर दीपोत्सव, आज निकलेगी भव्य शोभायात्रा




बलिया : नगर से सटे मिड्ढा गांव स्थित मां काली मंदिर पर 28 मई 2025 से श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इसकी भव्य कलश एवं शोभा यात्रा मां काली मंदिर से निकाली जाएगी। वहीं मंगलवार की शाम दीपोत्सव में श्रद्धालुओं ने हजारों दीप जलाकर अपनी आस्था प्रकट किया। शोभयात्रा बैजू बाबा स्थान होते हुए गिरवर दास की कुटिया पर जाएगी। वहां से बाजार स्थित शिव मंदिर जाएगी। इसके बाद कलश यात्रा सोनार मोहल्ला होते हुए पकड़ी और गोरथाना के पोखरा पर जाएगी। वहां से मुख्य मार्ग गड़वार-बलिया होते हुए पानी हरिजन बस्ती व पानी टंकी के होते हुए लक्ष्मीराम ब्रह्म स्थान पर जाएगी। यहां से पुन: भगवानपुर होते हुए मां काली स्थान पर पहुंचकर समाप्त हो जाएगी। इसकी जानकारी स्वामी आनंद जी महाराज ने दी।
बताया कि 29 मई को पंचांग पूजन मंडप प्रवेश होगा। जबकि 30 मई को बेदी पूजन एवं अरणी मंथन द्वारा अग्नि देव का प्राकट्य होगा। एक जून को हनुमत महाआरती आयोजित की जाएगी। वही तीन जून को यज्ञ की पूर्णाहुति एवं भव्य भंडारा का आयोजन होगा। बताया कि प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से 11:30 तक पूजन एवं सायं 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक श्रीराम कथा का प्रवचन लाडली किशोरी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में महायज्ञ में पहुंचने की अपील की। वही बच्चों के मनोरंजन के लिए छोटे-बड़े झूले के अलावा बड़ी चर्खी, ब्रेक डांस, ट्रेन झूला एवं नाश्ता व पानी की दुकान लगी चुकी है।


Comments