बलिया में शिक्षक नेता के विद्यालय पर क्वीज प्रतियोगिता के साथ स्कूल चलो अभियान का शानदार आगाज

बलिया में शिक्षक नेता के विद्यालय पर क्वीज प्रतियोगिता के साथ स्कूल चलो अभियान का शानदार आगाज

बलिया : बांसडीह शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बालापुर पर क्वीज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन के साथ स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ हुआ। बेसिक शिक्षा में एक अनूठी पहल के साथ स्कूल चलो अभियान क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, जो स्कूल चलो अभियान के लक्ष्य सम्प्राप्ति में मिल का पत्थर साबित होगा।

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन बांसडीह के अध्यक्ष ओमकारनाथ पाण्डे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे व विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय सिंह, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश सिंह मौजूद रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

क्वीज प्रतियोगिता का सफल आयोजन सुनील कुमार गुप्ता व नन्दलाल मौर्या के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुआ। इसमें कुमारी सोनम राजभर कक्षा-5 प्रथम स्थान पाकर गोल्ड मेडल, कुमारी निकी कक्षा-5 द्वितीय स्थान पाकर सिल्वर मेडल तथा कुमारी श्वेता कक्षा 4 तृतीय स्थान पाकर कस्य पदक हासिल किया। प्रतियोगिता व स्कूल चलो अभियान में ग्राम सभा के नागरिकों के साथ शिक्षक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

सभा को मुख्य रूप से शर्मानाथ यादव, परशुराम यादव, नित्यानन्द पाण्डेय, उपेन्द्र सिंह, अरविन्द श्रीरश्मि, नंदलाल मौर्या, सुनील गुप्ता, मैनुद्दीन, कमलेश यादव, जितेंद्र वर्मा, अभय नरायन, सूरज कुमार, मंजू देवी आदि ने सम्बोधित किया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, सहायक अध्यापक विवेक कुमार सिंह व संदीप चौहान ने आगंतुकों का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम से स्वागत किया। संचालन मंत्री सुरेश कुमार वर्मा ने किया।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : बृजेश सिंह हत्याकांड में पिता-पुत्र समेत चार गिरफ्तार, जानिएं कत्ल की वजह बलिया : बृजेश सिंह हत्याकांड में पिता-पुत्र समेत चार गिरफ्तार, जानिएं कत्ल की वजह
Ballia News : खेजुरी थाना क्षेत्र के खेजुरी गांव में दिनदहाड़े हुए बृजेश सिंह हत्याकांड में पुलिस ने चार हत्यारोपितों...
डूब गया एक और ‘लाल सितारा’, नहीं रहे अतुल कुमार अंजान 
बलिया में बेकाबू पिकअप ने बाइकर्स को रौंदा, युवक की मौत ; महिला गंभीर
अपहरण की झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ बलिया पुलिस ने लिया एक्शन
3 मई 2024 : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया में दिनदहाड़े युवक की हत्या, मचा हड़कम्प ; पहुंची पुलिस
लोक सभा चुनाव : बलिया में 7 म‌ई को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू होगा नामांकन