बच्चों ने निकाली स्कूल चलो रैली : बलिया बीएसए ने नौनिहालों को विद्यालय भेजने और मतदान के लिए किया जागरूक

बच्चों ने निकाली स्कूल चलो रैली : बलिया बीएसए ने नौनिहालों को विद्यालय भेजने और मतदान के लिए किया जागरूक

बलिया : समग्र शिक्षा के तहत शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्राथमिक भव्य और दिव्य स्कूल चलो रैली निकाली, जिसे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने रवाना किया। रैली में शामिल बच्चे 'एक भी बच्चा छूटा-संकल्प हमारा टूटा', 'दीप से दीप जलाएंगे-देश को साक्षर बनाएंगे', 'हम बच्चों का नारा है-शिक्षा का अधिकार हमारा है' जैसे नारे लगाते हुए गांव में भ्रमण कर आम लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किये। 
 
स्कूल चलो रैली

 

बीएसए मनीष कुमार सिंह ने सभी अभिभावकों से अपील किया कि आप न सिर्फ अपने, बल्कि पास-पड़ोस के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन परिषदीय स्कूल में अवश्य करायें। इन स्कूलों में योग्य अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है। साथ ही बच्चों को किताबें, खाना, ड्रेस, स्वेटर, जूता मोज़ा निःशुल्क मिलता है। कहा कि यदि एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित रह गया तो यह घर परिवार और देश के लिए अभिशाप ही होगा।

स्कूल चलो रैली

वहीं, बीएसए ने सभी बच्चों से कहा कि  अपने अपने घरों व मुहल्लें के लोगों को मतदान करने के लिये प्रेरित करना है। बताना है कि मतदान हमारा अधिकार और कर्तव्य है। आप निश्चित मतदान करें। इससे पहले प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव, अंजली तोमर सहित सभी अध्यापकों ने बीएसए का सम्मान अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर किया। इस दौरान अशोक कुमार सिंह, संध्या पांडेय, नीलम कुमारी, शिक्षा मित्र रीना चौहान, कुमकुम सिंह, प्रिया त्रिपाठी, अवधेश कुमार सहित कमला, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजकुमार इत्यादि मौजूद रहे।

 

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : रेलवे स्टेशन के बाहर मिला वृद्घ का शव बलिया : रेलवे स्टेशन के बाहर मिला वृद्घ का शव
बलिया : मऊ-बलिया रूट पर स्थित रसड़ा रेलवे स्टेशन के बाहर सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्ध का...
बलिया : निमंत्रण से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
बलिया में ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली छात्रा गायब, एक्शन मोड में पुलिस
Ballia News : ससुरालियों की पिटाई से घायल विवाहिता की मौत, पति समेत तीन गिरफ्तार
बलिया में आग का कहर : घर-गृहस्थी का सामान राख, जिन्दा जली बालिका
बलिया में एक और प्रधान का पॉवर सीज, कार्रवाई से मचा हड़कम्प
बलिया निवासी बीटेक छात्र की हत्या में बेटी संग पूर्व बीएसएफ जवान गिरफ्तार