बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन लाख की बीयर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन लाख की बीयर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बैरिया, बलिया : एसओजी तथा सर्विलांस व दोकटी थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने पिकअप पर लदी 102 पेटी किंगफिशर बीयर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।जबकि पांच  तस्कर फरार हो गये। बरामद बीयर की कीमत करीब तीन लाख है। संयुक्त टीम को यह सफलता कृष्णानगर ढाला के पास रविवार को मिली। पुलिस ने पिकअप को सीज कर दिया है। पुलिस ने धारा 60 (1)/63 आबकारी अधिनियम व 420, 467, 468 व 471 भादवि में पाबंद कर दोनों तस्करों को चालान न्यायालय कर दिया। 
 
सर्विलांस सेल प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव मय फोर्स व प्रभारी एसओजी टीम अजय यादव मय फोर्स तथा थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल मय फोर्स के साथ अभियान के तहत देखभाल क्षेत्र में मामूर थे। कृष्णानगर ढाला पर सभी संयुक्त रूप से आपस में अपराध को रोकने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में बात चीत कर रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शोभा छपरा की तरफ से कृष्णानगर ढाला की तरफ आती पिकअप को रोका गया। इस दौरान टीम ने पिकअप चालक तथा केविन में बैठे व्यक्ति को भी पकड़ लिया। वहीं, पिकअप के डाला में बैठे चार व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठा कर भाग गये।
 
गाड़ी चालक ने अपना नाम परायण यादव पुत्र स्व. वृन्दा यादव (निवासी मुरारपट्टी) व दूसरे ने अपना नाम छोटू चौधरी उर्फ रंजीत चौधरी पुत्र स्व. विश्वनाथ चौधरी (निवासी शिवपुर गड़ेरिया) बताया। पिकअप पर लदी किंगफिशर ब्राण्ड की बीयर 102 पेटी (प्रत्येक पेटी में 24 कैन) बरामद हुआ। बरामद पेटियों के कैन में लेगे रैपर को जरिए एमबी यूपी एक्साइज एप के माध्यम से स्कैन किया गया तो कोड 01089050021040271124030 प्राप्त हुआ।  
 
पिकअप के डाला से भागे व्यक्तियों के बारे में गिरफ्तार दोनों ने बताया कि शंकर दयाल ठाकुर मुट्टन ठाकुर (निवासी गौरा थाना बिहिया विहार भोजपुर), विकास मिश्रा (निवासी नरदरा), विजेन्द्र कुंवर पुत्र वृज कुंवर (निवासी नरदरा), संतोष सिंह नाम पता अज्ञात बैठे थे।पूछताछ में दोनों ने बताया कि मालिक व हम सभी लोग मिल कर बिहार में शराब बेचकर ज्यादा कमाई करते है। पिकअप का कोई कागज भी चालक नहीं दिखा सका। पिकअप पर अंकित नम्बर प्लेट को बदला गया पाया गया। 
 
गिरफ्तार करने वाली टीम
निरीक्षक विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस सेल बलिया, उप निरीक्षक अजय यादव प्रभारी एसओजी टीम बलिया, थानाध्यक्ष मदन पटेल थाना दोकटी, हेड कां. जसबीर सिंह एसओजी  टीम, हेड कां. राकेश यादव एसओजी टीम, हेड कां. लवकेश पाठक एसओजी टीम, हेड कां. रोहित कुमार सर्विलांस सेल, कां. विकास सिंह सर्विलांस सेल, कां. अर्जुन यादव सर्विलांस सेल, कां. शशिभूषण एसओजी टीम, कां. विनोद रघुवंशी एसओजी टीम, कां. महेश कुमार एसओजी टीम, कां. श्याम कुमार एसओजी टीम, कां. मंजीत यादव एसओजी टीम, हेड कां. हरिओम सिंह थाना दोकटी व कां. सुनील कुमार शामिल रहे। 
 
शिवदयाल पांडेय मनन

Post Comments

Comments

Latest News

अभिषेक सिंह मंटू बनें समाजवादी लोहिया वाहिनी के बासडीह विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक सिंह मंटू बनें समाजवादी लोहिया वाहिनी के बासडीह विधानसभा अध्यक्ष
बलिया : समाजवादी लोहिया वाहिनी बलिया के जिला अध्यक्ष रोहित चौबे ने सहतवार निवासी अभिषेक सिंह मंटू को समाजवादी लोहिया...
बलिया में पलक झपकते ही तबाह हो गई कई परिवारों की गृहस्थी, देखें Video
भीषण गर्मी में बच्‍चे को रखना है स्‍वस्‍थ तो गांठ बांध लें बाल रोग विशेषज्ञ डॉ एके उपाध्याय की ये बातें
दुल्हन ने दूल्हे को किया रिजेक्ट, बैरंग लौटी बारात
नदी में कूदकर प्रेमी युगल ने दी जान, सदमें में परिजन
बलिया में गड़ासी के साथ पतिहंता गिरफ्तार, बोली - पति की हरकत बनीं हत्या का कारण
27 अप्रैल का राशिफल : इन राशि वालों को मिल सकते हैं लाभ के अवसर