एक फेरे के लिए होगा छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा होली विशेष ट्रेन का संचलन, देखें समयसारिणी

एक फेरे के लिए होगा  छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा होली विशेष ट्रेन का संचलन, देखें समयसारिणी

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा होली पर्व के उपरांत अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 05119/05120 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा होली विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 29 मार्च, 2024 दिन शुक्रवार तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 30 मार्च, 2024 दिन शनिवार को एक फेरे में  किया जायेगा। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूति प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एलएसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।
 
05119 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 29 मार्च, 2024 को छपरा से 17.45 बजे प्रस्थान कर सीवान से 18.30 बजे, देवरिया सदर से 19.35 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.37 बजे, बस्ती से 22.04 बजे, गोण्डा से 23.35 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 00.42 बजे, सीतापुर जं0 से 03.05 बजे, बरेली जं0 से 06.50 बजे तथा मुरादाबाद से 08.25 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस  11.50 बजे पहुंचेगी।
 
वापसी यात्री में 05120 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा होली विशेष गाड़ी 30 मार्च,2024 को आनन्द विहार टर्मिनस से 14.45 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.55 बजे, बरेली जं0 से 19.15 बजे, दूसरे दिन सीतापुर जं0 से 00.15 बजे, बुढ़वल से 02.28 बजे, गोण्डा से 03.30 बजे, बस्ती से 04.43 बजे, खलीलाबाद से 05.14 बजे, गोरखपुर से 06.25 बजे, देवरिया सदर से 07.25 बजे तथा सीवान से 08.30 बजे छूटकर छपरा 09.30 बजे पहुंचेगी।

Post Comments

Comments

Latest News

दुल्हन ने दूल्हे को किया रिजेक्ट, बैरंग लौटी बारात दुल्हन ने दूल्हे को किया रिजेक्ट, बैरंग लौटी बारात
UP News : सोनभद्र के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धनौरा गांव में दिव्यांग दूल्हे को देखकर दुल्हन ने जाने से इनकार...
नदी में कूदकर प्रेमी युगल ने दी जान, सदमें में परिजन
बलिया में गड़ासी के साथ पतिहंता गिरफ्तार, बोली - पति की हरकत बनीं हत्या का कारण
27 अप्रैल का राशिफल : इन राशि वालों को मिल सकते हैं लाभ के अवसर
Ballia : सुविधा पोर्टल से सभी राजनीतिक दल ले सकते है ऑनलाइन अनुमति
बलिया में फिर बदला स्कूल संचालन का समय, बीएसए ने जारी किया नया आदेश
आज होगा छपरा-उधना वाया गाजीपुर सिटी, बलिया, बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन