17 दिसम्बर को होगा बनारस-कन्याकुमारी-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस का उद्घाटन, देखें समयसारिणी और रूट
On
गोरखपुर : रेलवे प्रशासन द्वारा कन्याकुमारी से बनारस के मध्य नई साप्ताहिक गाड़ी काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस चलाई जायेगी। 17 दिसम्बर, 2023 को 06367 कन्याकुमारी-बनारस उद्घाटन विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा। नियमित रूप से 16368/16367 बनारस-कन्याकुमारी-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचलन बनारस से 24 दिसम्बर, 2023 से प्रत्येक रविवार तथा कन्याकुमारी से 28 दिसम्बर, 2023 से प्रत्येक बृहस्पतिवार को चलाई जायेगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
06367 कन्याकुमारी-बनारस उद्घाटन विशेष गाड़ी 17 दिसम्बर, 2023 रविवार को कन्याकुमारी से 17.30 बजे प्रस्थान कर नागरकोविल जं. से 17.55 बजे, तिरुनेलवेली जं. से 20.20 बजे, विरुदुनगर जं. से 21.50 बजे, मदुरै जं. से 23.20 बजे, दूसरे दिन दिंडुक्कल जं. से 00.30 बजे, तिरुच्चिराप्पल्लि जं. से 02.40 बजे, तंजावूर जं. से 03.55 बजे, कुंभकोणम से 04.45 बजे, मइलाडुतुरै जं. से 05.20 बजे, सिरकाषि से 05.45 बजे, चिदम्बरम से 06.05 बजे, कडलूर पोर्ट जं. से 06.50 बजे, विल्लुपुरम जं. से 08.00 बजे, चेंगलपट्टु जं. से 09.55 बजे, कांचीपुरम से 10.35 बजे, अरक्कोणम जं. से 12.00 बजे, पेरम्बूर से 13.15 बजे, नेल्लूर से 16.15 बजे, ओंगोल से 17.45 बजे, तेनाली जं. से 19.35 बजे, विजयवाड़ा जं. से 20.20 बजे, खम्मम से 21.30 बजे, वरंगल से 23.10 बजे, तीसरे दिन सिरपुर कागजनगर से 01.45 बजे, बल्हारशाह से 03.30 बजे, गोंदिया जं. से 07.45 बजे, बालाघाट जं. से 08.40 बजे, नैनपुर जं. से 10.15 बजे, जबलपुर जं. से 13.10 बजे, कटनी जं. से 14.45 बजे, मैहर से 15.57 बजे, सतना से 16.20 बजे, मानिकपुर जं. से 17.32 बजे, प्रयागराज छिवकी से 19.02 बजे तथा वाराणसी जं. से 23.20 बजे छूटकर बनारस 23.35 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, पैंट्रीकार का 01 एवं जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
नियमित रूप से, 16368 बनारस-कन्याकुमारी साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 दिसम्बर, 2023 से प्रत्येक रविवार को बनारस से 16.20 बजे प्रस्थान कर वाराणसी जं. से 16.45 बजे, प्रयागराज छिवकी से 19.27 बजे, मानिकपुर जं. से 22.20 बजे, सतना से 23.50 बजे, दूसरे दिन मैहर से 00.22 बजे, कटनी जं. से 01.40 बजे, जबलपुर जं. से 03.40 बजे, नैनपुर जं. से 05.34 बजे, बालाघाट जं. से 07.09 बजे, गोंदिया जं. से 08.05 बजे, बल्हारशाह से 12.50 बजे, सिरपुर कागजनगर से 14.42 बजे, वरंगल से 17.10 बजे, खम्मम से 18.20 बजे, विजयवाड़ा जं. से 20.50 बजे, तेनाली जं. से 21.20 बजे, ओंगोल से 23.00 बजे, तीसरे दिन नेल्लूर से 00.16 बजे, पेरम्बूर से 03.50 बजे, अरक्कोणम जं. से 04.50 बजे, कांचीपुरम से 05.30 बजे, चेंगलपट्टु जं. से 07.00 बजे, विल्लुपुरम जं. से 08.30 बजे, कडलूर पोर्ट जं. से 09.21 बजे, चिदम्बरम से 09.52 बजे, सिरकाषि से 10.10 बजे, मइलाडुतुरै जं. से 10.45 बजे, कुंभकोणम से 11.15 बजे, तंजावूर जं. से 12.22 बजे, तिरुच्चिराप्पल्लि जं. से 13.25 बजे, दिंडुक्कल जं. से 14.45 बजे, मदुरै जं. से 15.40 बजे, विरुदुनगर जं. से 16.22 बजे, तिरुनेलवेली जं. से 18.15 बजे तथा नागरकोविल जं. से 20.35 बजे छूटकर कन्याकुमारी 21.00 बजे पहुँचेगी।
16367 कन्याकुमारी-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 दिसम्बर, 2023 से प्रत्येक बृहस्पतिवार को कन्याकुमारी से 20.30 बजे प्रस्थान कर नागरकोविल जं. से 20.55 बजे, तिरुनेलवेली जं. से 22.25 बजे, दूसरे दिन विरुदुनगर जं. से 00.05 बजे, मदुरै जं. से 01.10 बजे, दिंडुक्कल जं. से 02.05 बजे, तिरुच्चिराप्पल्लि जं. से 03.25 बजे, तंजावूर जं. से 04.12 बजे, कुंभकोणम से 04.46 बजे, मइलाडुतुरै जं. से 05.30 बजे, सिरकाषि से 05.55 बजे, चिदम्बरम से 06.12 बजे, कडलूर पोर्ट जं. से 06.40 बजे, विल्लुपुरम जं. से 08.40 बजे, चेंगलपट्टु जं. से 10.25 बजे, कांचीपुरम से 11.10 बजे, अरक्कोणम जं. से 11.50 बजे, पेरम्बूर से 12.45 बजे, नेल्लूर से 16.05 बजे, ओंगोल से 17.20 बजे, तेनाली जं. से 18.50 बजे, विजयवाड़ा जं. से 20.00 बजे, खम्मम से 21.32 बजे, वरंगल से 23.10 बजे, तीसरे दिन सिरपुर कागजनगर से 01.45 बजे, बल्हारशाह से 04.15 बजे, गोंदिया जं. से 07.50 बजे, बालाघाट जं. से 08.45 बजे, नैनपुर जं. से 10.20 बजे, जबलपुर जं. से 13.10 बजे, कटनी जं. से 14.25 बजे, मैहर से 15.20 बजे, सतना से 16.10 बजे, मानिकपुर जं. से 17.32 बजे, प्रयागराज छिवकी से 19.02 बजे तथा वाराणसी जं. से 23.20 बजे छूटकर बनारस 23.35 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, पैंट्रीकार का 01 एवं जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments