क्रिकेट खेल रहे युवा इंजीनियर को आया हार्ट अटैक, मौत का LIVE वीडियो वायरल
नोएडा : आए दिन हार्ट अटैक से लोगों की मौत की खबरें आ रही हैं, जिसमें युवाओं की संख्या सर्वाधिक है। एक ऐसा ही मामला नोएडा से सामने आया है, जहां क्रिकेट मैच खेल रहे एक युवक की रन लेते समय हार्ट अटैक से जान चली गई। हालांकि, आनन-फानन में दूसरे खिलाड़ी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन देर हो चुकी थी। इस मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नोएडा में क्रिकेट खेल रहे युवक की #HeartAttack से मौत। युवक की उम्र महज़ 36 साल थी। छोटी उम्र में दिल के मामले में होने वालीं मौत का आँकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। pic.twitter.com/qrld248Hiz
— Jitender Sharma (@capt_ivane) January 9, 2024
घटना थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर-135 की है, जहां शनिवार को कुछ लोग स्टेडियम के अंदर मैच खेल रहे थे। इस दौरान मूलरूप से उत्तराखंड के रहने वाले विकास नेगी (36) बैटिंग के लिए उतरे। खेलने के दौरान विकास रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन बीच में ही बेहोश होकर गिर पड़े।विकास को गिरा देख दोस्त दौड़कर उनके पास आए और बेहोशी की हालात में उन्हें लेकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे विकास रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन जमीन पर गिर पड़े। दूसरे खिलाड़ी दौड़कर उनके पास पहुंचे और उठाकर मैदान से बाहर ले जाते हैं। मामले में नोएडा पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार की है। मृतक मूलरूप से उत्तराखंड का रहने वाला था। फिलहाल, दिल्ली के रोहिणी में रह रहा था। वह नोएडा के ही एक कंपनी में बतौर इंजीनियर काम करता था। परिजनों को तत्काल सूचना दे दी गई थी। वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।
Comments