करेंट से दूल्हे की मौत, दुल्हन बोली 'मेरी तकदीर...'
On
बाराबंकी। बारात निकलने से पहले करेंट की चपेट में आने से दूल्हे की मौत हो गयी। इस घटना से शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गयी। घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था। उधर, इस हादसे की सूचना मिलते ही लाल जोड़े में सजी दुल्हन के अरमान चकनाचूर गये। वह हाथों की लाल चूड़ियों को अपने माथे से टकरा कर तोड़ डाली। वह फूट-फूट कर रोने लगी। 'मेरी तकदीर ही फूटी है' कह-कह कर रोने लगी।
मसौली थाना क्षेत्र के नहामऊ मजरे तकिया निवासी तफज्जुल साई के पुत्र मो. मेराज (22) की शादी सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के त्रिपुरा गांव निवासी स्व. कल्लू साई की पुत्री जाहिदा से तय थी। बुधवार को बारात जानी थी। मेराज अपने घर के पास बनी मस्जिद के स्नानागर में नहाने गया था, जहां हैण्डपम्प के पास टुल्लू मोटर में बिजली सप्लाई के दौरान मेराज करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। बारात से निकलने से पहले मेराज की मौत से मां-बाप व भाई-बहनों का बुरा हाल था।
Tags: बाराबंकी
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments