बलिया : नींद खुली तो घर में फैला था धुआं, सभी सामान जला ; तीन झुलसे
On
बैरिया, बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के कर्णछपरा गांव में बुधवार की रात लगी आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाने के प्रयास मे दो युवतियों संग एक महिला भी झुलस गई। इनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा में चल रहा है।
दोकटी थाना क्षेत्र के कर्णछ्परा गांव निवासी रेनू देवी पत्नी सुरेन्द्र प्रसाद प्रतिदिन की भांति पूजा पाठ कर भोजनोपरान्त पूजा वाले कमरे के बगल स्थित हाल में सो गयी। रात करीब बारह बजे घर में धुआं फैला तो रेनू की नींद खुली। कमरे से धुआं निकलता देख रेनू शोरगुल करते हुए आग बुझाने बढ़ी। शोरगुल सुन मकान में सो रहे सभी परिजन आग बुझाने के लिये चल दिए। आग तो नही बुझ पायी, लेकिन रेनू देवी, नेहा कुमारी व पूजा कुमारी आग की चपेट में आ गयी। उनका हाथ हल्का फुल्का जल गया। ग्रामीणों ने आग पर किसी प्रकार काबू पाया, लेकिन कमरे में रखा दैनिक उपभोग की वस्तुओं सहित पचास हजार नकद, फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, पलंग, कीमती कपड़े, तीन बड़ी अटैचिया, सोने का आभूषण जल कर खाक हो गया। जरूरी कागजात भी जल गये। साथ ही पड़ोस में अर्धनिर्मित मकान में रहने वाली जानकी देवी पत्नी स्व. बरमेश्वर प्रसाद, मिंटू देवी पत्नी स्व. भरत प्रसाद, झुना देवी पत्नी मनोज प्रसाद का भी दैनिक उपभोग की वस्तु, नकदी, आभूषण जल गया। क्षेत्रीय लेखपाल ने घटना में हुए नुकासान का जायजा लेकर सरकारी सहायता के लिए रिपोर्ट भेज दिया है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments