बलिया : कुंआ में गिरकर युवक की मौत, मचा कोहराम

बलिया : कुंआ में गिरकर युवक की मौत, मचा कोहराम


रेवती, बलिया। मामला रेवती थाना क्षेत्र के मुनछपरा गांव का है। बुधवार की रात कुंआ में गिरकर एक युवक की मौत हो गयी। इस घटना ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है। सभी का रोते-रोते बुरा हाल है।
मुनछपरा गांव निवासी विद्याशंकर यादव (33) पुत्र स्व. द्वारिका यादव बुधवार की रात असंतुलित होकर कुंए में गिर गया। सूचना पर रेवती थाना प्रभारी राजीव सिंह रात में ही पुलिस टीम के साथ पहुंच गये। काफी प्रयास के बाद शव को कुंआ से निकलवाकर पुलिस ने कब्जे में ले लिया। मृतक अपने तीन भाईयों में छोटा था। 


पुष्पेंद्र तिवारी 'सिन्धु'


Post Comments

Comments