बलिया : Road Accident में दो सिपाही घायल
By Purvanchal24
On
दुबहड़, बलिया। दुबहड़ थाना अंतर्गत एनएच 31 स्थित घोड़हरा चट्टी पर रविवार को कुत्ते को बचाने में दो सिपाही घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज चल रहा है।
दुबहड़ थाने पर तैनात सिपाही अखिलेश कुमार एवं मनीष कुमार विश्वकर्मा क्यूआरटी ड्यूटी के लिए अपनी बाइक से बलिया की तरफ जा रहे थे।घोड़हरा चट्टी पर अचानक उनके सामने कुत्ते आ गए, जिन्हें बचाने में वे बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना मिलते ही अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष रंजीत सिंह ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया।
Tags: बलिया
Related Posts






