26 January का राशिफल : जानिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़िए दैनिक राशिफल

26 January का राशिफल : जानिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़िए दैनिक राशिफल

मेष
चन्द्रमा चोथें हाउस में रहेंगे जिससे माँ की सेहत खराब हो सकती है। ऑनलाइन बिज़नेस में अप एंड डाउन की सिचुएशन आपकी रातों की निंद चुरा लेगी, जिसका असर आपकी सेहत पर देखने को मिलेगा। एम्प्लॉयड पर्सन को ऑफिस के कार्य में अपनी एडमिनिस्ट्रेटिव पावर का उपयोग करना है न कि दुरुपयोग। कार्यस्थल पर किसी कार्य को लेकर किया गया आर्गुमेंट आपकी मुश्किलें बढ़ा सकता है।


वृषभ
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे साहस में वृद्धि होगी। लक्ष्मीनारायण और प्रीति योग के बनने से मार्किट में आपके ही बिजनेस की चारां तरफ चर्चा होगी, जिससे आपको धन लाभ होगा। एम्प्लॉयड पर्सन का कहीं इंटरव्यू होना है उनको अच्छी तैयारी करनी चाहिए। शुभ समाचार मिल सकता है। एम्प्लॉयड पर्सन के काफी प्रयास के बाद जॉब हाथ लगेगी। रिलेटिव के साथ ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है। सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर अत्यधिक कार्य होने से थकान महसूस करेंगे। फैमिली में बड़े-बुजुर्गो की सेहत में सुधार आएगा।

मिथुन 
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद मिलेगा। बिजनेस में आय के नए स्त्रोत हाथ लगने से बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा, साथ ही बिजनेस में कुछ नया करने की प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 8.15 से 10. 15 और दोपहर 1.15 से 215 के मध्य करें। एम्प्लॉयड पर्सन के दिन लिए उन्नति कारक है, वह नौकरी के स्थायित्व को बनाए रखने में उपयोगी रहेगी। ऑफिस में सहकर्मियों को आपके कार्य से जलन होगी, इसलिए आप सतर्क रहें, कहीं आप अपने कार्य में लगे रहेंगे और विरोधी आपके खिलाफ षड़यंत्र बनाने में लगे रहेंगे अर्लट रहें।

यह भी पढ़े Aaj Ka Rashifal : आपके लिए कैसा रहेगा 27 नवम्बर, पढ़ें दैनिक राशिफल

कर्क 
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे होगा बौद्धिक विकास। पार्टनरशिप बिजनेस में आपकी पॉजिटिव सोच आपको ऊंचाईयों पर ले जाएगी, और अन्य बिजनेस की और भी आपका ध्यान लग सकता है। वर्कप्लेस पर आप अपने कार्य पर कंसन्ट्रेट आसानी से कर पाएंगे। पर्सनल के साथ ऑफिशियली ट्रेवलिंग हो सकती है। वाहन धीरे और संभलकर चलाएं चोट लगने की संभावना है। नई जनरेशन को आनंद और प्रसन्नता के साथ व्यतीत करना चाहिए। सबसे हल्की फुल्की बातें कर आप सबका दिल जीत सकते हैं। ग़लतफहमी दुर होने से फैमिली में सभी के चेहरे पर खुशी रहेगी।

यह भी पढ़े 03 December Ka Rashifal : जानिएं आज क्या कहते हैं आपके सितारे


सिंह 
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे, जिससे खर्चों को कम करने का प्रयास करें। पार्टनरशिप बिज़नेस में बिना पढ़े किसी भी डाक्यूमेंट्स पर सिग्नेचर न करें। बिजनेसमैन को किसी को उधार माल देने से बचना होगा, अन्यथा पैसा डूब सकता है, उधारी के पहले जांच परख कर लें। एम्प्लॉयड पर्सन को अपने कर्मक्षेत्र के कार्यों पर फोकस करना, क्योंकि ग्रहों की स्थिति कार्यों से आपका मन भटका सकती है।

कन्या
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से खुशखबरी मिलेगी। सांझेदारी के बिजनेस में किया गया हार्ड वर्क आपको बेहतर रिजल्ट दिलवाएगा आपकी हिस्सेदारी ज्यादा हो सकती है। एम्प्लॉयड पर्सन के कर्मक्षेत्र के सहयोगी आपके कार्य में मदद करेंगे, जिससे सभी कार्य सफलतापूर्वक पूरे हो सकेंगे। वर्कस्पेस पर आपकी मुस्कान और मदद हर समय टीम और सहकर्मी के लिए तैयार रहने से सभी आपका आदर करेंगे। मुस्कान और मदद ये दो ऐसे इत्र हैं, जिन्हें जितना अधिक आप दूसरों पर छिड़केंगे उतने ही सुगंधित आप स्वयं होंगे। 

तुला
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में किसी से अनबन हो सकती है। पोलिटिकल टर्म्स से आपके हाथ कोई गवर्नमेंट आर्डर लग सकता है। बिजनेसमैन के सामने आर्थिक समस्याएं खड़ी हो सकती हैं, इसलिए उनका धैर्य के साथ सामना करें। लक्ष्मीनारायण और प्रीति योग के बनने से वर्कस्पेस पर बेस्ट एम्प्लाइज का प्राइज प्राप्त करने में आप सफलता प्राप्त करेंगे।

वृश्चिक 
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा, जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य। लक्ष्मीनारायण और प्रीति योग के बनने से बिज़नेस में प्रॉफिट होने से आपके बिजनेस की ग्रॉथ बढ़ेगी। बिजनेसमैन को पिछली समस्याओं से अब निजात मिलती दिख रही है, अब वह तेजी से बिज़नेस कर सकेंगे। मार्केटिंग एंड अद्वेर्तिसेमेन्ट फील्ड के एम्प्लॉयड पर्सन को सफलता मिलने की संभावना है। अपने टारगेट को पूरा करें, वर्कस्पेस पर स्मार्ट वर्क आपकी सैलरी इनक्रीस करवा सकता है। नई गाड़ी और घर लेने की प्लानिंग बन सकती है।

धनु 
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या। बिज़नेस में आपको कुछ प्रॉब्लम से रूबरू होना पड़ेगा, जिसका असर आपके बिजनेस और आपकी साख पर पड़ेगा। बिजनेसमैन के लिए दिन अच्छा रहेगा, लेकिन बहुत अधिक क्रेडिट पर माल बेचने से बचना चाहिए। वर्कस्पेस पर सीनियर्स से किसी बात या कार्य को लेकर बहस हो सकती है। कॉम्पिटिटिव और जनरल स्टूडेंट्स को हार्ड वर्क करना होगा तब ही वो अपने जीवन में सफल हो पाएंगे। ऑफिशल और पर्सनल ट्रेवलिंग की प्लानिंग पर अभी विचार कर रहे हैं, तो उसे स्टॉप कर दें। 

मकर 
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनेस में तेजी आयेगी। लक्ष्मीनारायण और प्रीति योग के बनने से मार्केट में किसी के साथ चल रही अनबन आपकी स्र्माट थिकिंग से जल्द ही सुलझेगी, जिससे बिजनेस में मुनाफा होगा। ऑफिस में सभी के द्वारा आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे, जिससे विरोधियों को आपके विपक्ष में खड़ा करेगी। नई जनरेशन को शांत ही रहना चाहिए। नकारात्मक विचारों से दूर रहना ही आपके लिए हितकारी होगा। सोशल लेवल पर आपका कोई काम नहीं रुकेगा। हार्ड वर्क से स्टूडेंट एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे। फैमिली मे अध्यात्मक प्रोग्राम की प्लानिंग बन सकती है। लव और लाइफ पार्टनर के लिए कोई कॉस्टली गिफ्ट खरीद कर सकते है।

कुंभ 
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे, जिससे मानसिक तनाव हो सकता है। लक्ष्मीनारायण और प्रीति योग के बनने से नए और पुराने बिजनेस को एक साथ चलाने की कला में आप माहिर रहेंगे। एम्प्लॉयड पर्सन को ऑफिशल सिचुएशन को मजबूत करने की सलाह है, अपना काम पूरी इमानदारी और सजगत के साथ करें और समय से ऑफिस पहुंचे। वर्कस्पेस पर आपकी एबिलिटी को देखते हुए आपको नई जिम्मेदारी दी जा सकती है। सेहत को लेकर दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम वाला रहेगा। प्रोफेशनल और पर्सनली ट्रेवलिंग की प्लानिंग हो सकती है। फैमिली में बड़ों से कुछ नया सिखने को मिलेगा जो आपके लिए फ्यूचर में बोहत काम आएगा।

मीन 
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे, जिससे आकस्मिक धनलाभ होगा। लक्ष्मीनारायण और प्रीति योग के बनने से बिजनेस में आपको प्रॉफिट हाथ लग सकता है। एम्प्लॉयड पर्सन का प्रमोशन देय था उनको प्रमोशन के साथ साथ ट्रांसफर भी मिल सकता है। कार्यस्थल पर वर्क लॉड ज्यादा होने से थकान रहेगी। पॉलिटिशियन को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड सकता है।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव
बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे