बलिया में स्कूल चलो अभियान : ब्लाक स्तरीय रैली में शिक्षा और मतदान की बात, बीएसए ने शिक्षकों को दिये नामांकन बढ़ाने के टिप्स

बलिया में स्कूल चलो अभियान : ब्लाक स्तरीय रैली में शिक्षा और मतदान की बात, बीएसए ने शिक्षकों को दिये नामांकन बढ़ाने के टिप्स

बलिया : समग्र शिक्षा के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान तथा मतदाता जागरूकता की विशाल रैली को बीएसए मनीष कुमार सिंह ने न सिर्फ हरी झंडी दिखाया, बल्कि रैली के साथ गांव की गलियों में भ्रमण भी किया। इस दौरान बीएसए ने बीईओ हिमांशु सिंह व शिक्षकों के साथ डोर-टू-डोर सम्पर्क कर शिक्षा के महत्व को समझाते हुए अभिभावकों को प्रेरित किया कि अपने 6 से 14 वर्ष के बच्चों का दाखिला स्कूल में अवश्य कराये। वहीं, मतदान के दिन बूथों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

रैली में प्रावि चिलकहर, कन्या प्रावि चिलकहर, पूर्व मावि चिलकहर, कन्या पूर्व मावि चिलकहर, प्रावि हरिहरपुर व पूर्व मावि हरिहरपुर के बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। रैली में 'सब पढ़ें-सब बढ़े', 'सबको शिक्षा सबको ज्ञान-मांग रहा है हिन्दुस्तान', 'मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ-स्कूल में चलकर नाम लिखवाओं' इत्यादि नारे गूंजते रहे। रैली सम्पन्न होने के बाद बीआरसी चिलकहर पर आयोजित गोष्ठी में बीएसए ने नवीन नामांकन बढ़ाने के टिप्स दिये। प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का आह्वान करते हुए कहा कि विशेष रुचि लेकर न सिर्फ नामांकन बढ़ाएं, बल्कि स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था करें और यह तभी होगा, जब हम इसे पूरी तन्मयता के साथ करेंगे। कहा कि घुमंतु बस्तियों, ईंट भट्ठों में जाने के अलावा ऐसे गांव पर खास ध्यान देना होगा, जहां शिक्षा को लेकर जागरूकता का अभाव है। इस अवसर पर बलवन्त सिंह, पवन कुमार सिंह, राधेश्याम सिंह, अरुण पांडेय, दीन बन्धु सिंह, शिवजन्म यादव, धनंजय सिंह, राम प्रकाश तिवारी, जयमंगल यादव, संजय कुमार वर्मा, विनोद कुमार गुप्ता, सुरेश आजाद, अनिल सिंह सेंगर, आशुतोष सिंह, रविकांत सिंह, सत्यजीत सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

Bsa

Post Comments

Comments

Latest News

मां को बेटे ने दिया 200 रुपये, पति से नाराज पत्नी ने कर दिया बड़ा कांड ; सहमा हर दिल मां को बेटे ने दिया 200 रुपये, पति से नाराज पत्नी ने कर दिया बड़ा कांड ; सहमा हर दिल
चित्रकूट : उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। मायके जा रही मां को...
आज बलिया से गुजरेगी उधना-मुजफ्फरपुर-उधना ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष ट्रेन, देखें समयसारिणी
बलिया : पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची पत्नी, मुकदमा दर्ज
बाबा रामदेव की फार्मेसी की 14 औषधियों का लाइसेंस रद्द, ये है वजह
30 अप्रैल 2024 : कैसा रहेगा आज का अपना दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया : रेलवे स्टेशन के बाहर मिला वृद्घ का शव
बलिया : निमंत्रण से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत