बलिया से किशोरी के अपहरण मामले में साजिशकर्ता भाई-बहन समेत तीन गिरफ्तार
बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय किशोरी को अपहरण कर अन्यत्र ले जाने के मामले में मुख्य आरोपी के अलावा तीन अन्य लोगों को षड्यंत्र रचने के आरोप में बैरिया पुलिस ने शुक्रवार को कोटवा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। ये सभी कहीं अन्यत्र भागने की फिराक में थे।
23 जून को चकिया गांव निवासी राहुल पासवान एक किशोरी को लेकर फरार हो गया था। जिसे 17 जुलाई को सूरत से गिरफ्तार कर अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया गया। अपहृता के बयान पर पुलिस ने मनीषा पासवान पुत्री दिलीप पासवान, जय प्रकाश पासवान उर्फ जानू पुत्र दिलीप पासवान, सुमित पासवान पुत्र रमेश पासवान निवासीगण चकिया को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि इन लोगों पर अपहरण के लिए प्रेरित करने व षड्यंत्र रचने का आरोप हैं। तीनों गिरफ्तार आरोपियों को चिकित्सीय परीक्षण के बाद चालान न्यायालय कर दिया गया है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments