बलिया में 'कवि कुटी' पर मनी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती, डॉ. जनार्दन राय बोले...
Ballia News : काशीपुर मिश्र नेउरी स्थित 'कवि कुटी' पर भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गयी। पुष्पांजलि अर्पित करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जनार्दन राय ने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई अपनी बेहतरीन नेतृत्व और प्रशासनिक क्षमताओं के लिए जाने जाते थे।
जब अंग्रेज यहां से गए तो देश को खंड-खंड करके, लेकिन आजादी मिलने के कुछ दिन बाद ही 550 से अधिक रियासतों को एकता के सूत्र में पिरोकर सरदार पटेल ने ही भारत का मानचित्र बनाने का काम किया था। सरदार पटेल का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा है।
रामनाथ पाठक इंटर कालेज मुरारपट्टी के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार मिश्र ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल त्याग और बलिदान की मिसाल थे। उन्होंने देश के एकीकरण में बेहद अहम भूमिका निभाई। यही वजह है कि उन्हें राष्ट्रीय एकता का प्रणेता माना जाता है। इस मौके पर अक्षयवर नाथ ओझा, अशोक कुमार पांडेय, शिवबच्चन सिंह व कुमार अभिजीत 'अंकित' इत्यादि मौजूद रहे।
Comments